Delhi Election 2025 : दिल्ली में AAP की हार के बाद आतिशी का जश्न मनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बंटोर रहा है. इसी बीच स्वाती मालिवाल ने उनकी आलोचना की है.
Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की बुरी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी का जश्न मनाने का एक वीडियो सोशल मीडया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी उनकी आलोचना कर रहे हैं और इसी बीच राज्यसभा सदस्य स्वाती ने कहा कि कालाकाजी विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाली आतिशी को शर्मा आनी चाहिए. उनकी पार्टी को बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ा है और साथ ही सभी प्रमुख नेता भी हार गए हैं. इसके बाद भी उन्होंने जश्न मनाया और इस दौरान डांस भी किया.
CAG रिपोर्ट को विधानसभा में लाए
स्वाती मालीवाल ने सवाल पूछा कि यह किस बात के लिए डांस कर रही है यह वक्त क्या उनके लिए जश्न मनाने का वक्त है? जबकि उनकी पार्टी काफी बुरी से हार गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि CAG की रिपोर्ट में कहा गया है कि जो लोग लोकपाल बिल लाने के लिए सत्ता में आए थे उन्होंने खुद ही उसे लागू तक नहीं किया. मालीवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि CAG रिपोर्ट को तत्काल प्रभाव से विधानसभा में पेश किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त जांच करने के निर्देश दिए जाने चाहिए.
आतिशी ने कालाकाजी की जनता को बधाई दी
दिल्ली की कालाकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार आतिशी ने जीत के बाद कहा कि मैं कालाकाजी की जनता को बधाई देना चाहती हूं कि जिन्होंने बाहुबल के खिलाफ, धनबल के खिलाफ और गुंडागर्दी के खिलाफ ईमानदारी से मतदान किया. उन्होंने आगे कहा कि मैं AAP के कार्यकर्ताओं को भी बधाई देना चाहती हूं कि जिन्हें धमकियां मिलीं और डराया गया. इसके बाद भी वह लोग हारे नहीं और सच्ची श्रद्धा के साथ हमारे लिए लड़ते रहे. यह खुशी दिल्ली की जनता देख रही है क्योंकि यहां पर गुंडागर्दी पूरी तरह से हार गई.
यह भी पढ़ें- AAP विधायकों ने मांगा था ‘धनुष-बाण’ चुनाव चिह्न, शिंदे बोले- मैंने युति धर्म के कारण मना कर दिया