Haryana Train Blast : रोहतक से दिल्ली जा रही दिल्ली मेमो रेलगाड़ी के एक बोगी में अचानक आग लग गई, जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई.
Haryana Train Blast : रोहतक से दिल्ली जा रही दिल्ली मेमो रेलगाड़ी के एक बोगी में अचानक आग लग गई, जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम ट्रेन में सफर कर रहे यात्री के पास रखे पटाखों में विस्फोट हो गया. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
कई यात्री रेल से कूद गए
ट्रेन जींद से सांपला और बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली जा रही थी. ट्रेन रोहतक से चली थी और 4.20 बजे सांपला स्टेशन पर पहुंची, लेकिन थोड़ा आगे जाते ही ट्रेन की एक बोगी में अचानक धमाका हो गया, जिससे मौके पर
हड़कंप मच गया. धमाके के कारण यात्री रेल से कूदने लग गए, जिसमें चार यात्री घायल हो गए.
कैसे हुआ धमाका
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी ने बताया कि एक यात्रि ट्रेन में पटाखा लेकर जा रहा था, जिसमें विस्फोट हो गया और ट्रेन में आग लग गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में दो से तीन यात्रियों को मामूली चोट आई है. अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया है. दिल्ली की एक टीम रोहतक पहुंच गई है और पूछताछ कर रही है. आरपीएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और यात्रियों से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Maharashtra Election: शिवसेना की तीसरी लिस्ट जारी, महायुति के 285 प्रत्याशी फाइनल