UP News : संभल की जामा मस्जिद में सर्वे करने के लिए गई टीम पर गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया और इसके बाद भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.
24 November, 2024
UP News : उत्तर प्रदेश में संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया. रविवार की सुबह सर्वे करने वाली टीम जब मस्जिद पहुंची तो उसके बाहर पुलिस फोर्स पर पथराव शुरू हो गया. इसके बाद घटना स्थल पर भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले दागे गए. बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद दूसरी बार जब टीम सर्वे करने पहुंची तो उस दौरान यह घटना घटी.
मस्जिद के नीचे आस्था का मंदिर!
भारी तनाव के बाद जिलाधिकारी और एसपी समेत पांच पुलिस थानों की भारी बल की मौजूदगी में मस्जिद में सर्वेक्षण सुबह 7:30 से शुरू हुआ. संभल की एक कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के बाद मस्जिद में सर्वे के दौरान वीडियो और फोटोग्राफी का आदेश दिया था. हिंदू याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि यह मूल रूप से हिंदू आस्था के लिए महत्वपू्र्ण एक प्राचीन मंदिर है. वहीं, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि दूसरी तरफ से भी फायरिंग हुई.
VIDEO | Uttar Pradesh: Stones and slippers pelted in Sambhal when a survey team reached Shahi Jama Masjid to conduct a survey of the mosque.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)#SambhalJamaMasjid pic.twitter.com/K4QGGpzlMK
मस्जिद के अंदर से भी किया आग्रह
भीड़ को समझाने के लिए जब डीएम और एसपी घटनास्थल पहुंचे तो उनके खिलाफ भी लोगों ने जमकर नारेबाजी की. जामा मस्जिद के आसपास से भीड़ को हटाने के लिए मस्जिद के सदर से भी आग्रह किया गया लेकिन भीड़ हटने को तैयार नहीं हुई, बल्कि कुछ देर फायरिंग शुरू हो गई. संभल में एडवोकेट कमिश्नर के नेतृत्व में एक टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने दोबारा पहुंची थी और इससे पहले टीम 19 नवंबर को भी सर्वे करने के लिए संभल गई थी.
यह भी पढ़ें- Ajit Pawar: ”मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं, महायुति की बैठक में आज होगा फैसला