Shortage Of Onion In Delhi: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण सफल स्टोर्स पर प्याज की भरी कमी देखने को मिल रही है. इससे लोग नाराज हैं.
Shortage Of Onion In Delhi: महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसकी वजह से दिल्लीवालों को बहुत बड़ी दिक्कत होने लगी है. दरअसल, दिल्ली में प्याज की किल्लत देखने को मिल रही है.
यह किल्लत सफल स्टोर्स पर देखने को मिल रही है. इसकी पड़ताल के लिए खुद लाइव टाइम्स की टीम कई सफल स्टोर पर पहुंची. एक या दो नहीं कई स्टोर्स पर यही हाल देखने को मिला.
स्टोर्स पर प्याज की कमी से लोगों का फूटा गुस्सा
दरअसल, केंद्र सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सस्ते दामों पर प्याज बेचने की शुरूआत की थी.
सरकार ने सब्सिडी वाली प्याज को सरकार ने मोबाइल वैन, NCCF यानी भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ और NAFED यानी भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ के आउटलेट समेत मदर डेयरी के सफल स्टोर्स पर बेचना शुरू किया था.
अब महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव का असर इस पर भी देखने को मिल रहा है. अब लोगों का कहना है कि सुबह के वक्त कभी-कभी प्याज मिल भी जाता है, लेकिन सुबह के बाद कभी भी प्याज स्टोर पर मिलता ही नहीं है.
मुआयना करने पहुंची लाइव टाइम्स की टीम को भी मौके पर प्याज नहीं मिला. बता दें कि यह हाल सिर्फ एक स्टोर का नहीं है. कई स्टोर्स पर यही हाल देखने को मिला.
मुआयना करने पहुंची लाइव टाइम्स की टीम ने वहां मौजूद लोगों से भी बात की. बातचीत के दौरान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR वालों के लिए बुरी खबर! धुंध के साथ अब पड़ेगी दोहरी मार; जानें IMD ने क्या बताया
मंडी हाउस के सफल स्टोर पर भी नहीं मिला प्याज
सबसे पहले हमारी टीम ने दिल्ली के पंडारा रोड पर जाकर प्याज के बारे में जानकारी लेनी चाहिए. वहां प्याज तो मिला ही नहीं, लेकिन लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया.
पंडारा रोड के बाद से हमारी टीम लोधी रोड के सफल स्टोर पर यही हाल देखने को मिला. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि इस स्टोर पर प्याज कई दिनों से आ ही नहीं रहा है.
लोधी रोड के बाद से हमारी टीम पहुंची दिल्ली के मंडी हाउस पर भी कुछ यही हाल है. मंडी हाउस का सफल स्टोर काफी फेमस स्टोर है, लेकिन यहां भी प्याज नहीं मिला.
मामले को लेकर दुकानदार कैमरे पर आने को तैयार नहीं थे. हालांकि, उन्होंने बताया कि एक-दो कैरेट ही प्याज मुश्किल से आता है, जो सुबह ही खत्म हो जाता है.
कुछ ने बताया कि महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्याज दिल्ली में कम आ रहा है. प्याज की मात्रा इतनी कम है कि वह प्याज खरीदने वाले के लिए काफी नहीं है.
यह भी पढ़ें: एक भैंसे की कितनी हो सकती है कीमत? 23 करोड़ का ‘अनमोल’ है सबसे महंगा, जानें क्या है पूरा माजरा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram