Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों का एलान कर रही हैं. इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
23 October, 2024
Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा 2024 की तैयारियों में जुटी सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच शिवसेना (यूबीटी) ने बुधवार देर शाम उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की तरफ से जारी की गई पहली लिस्ट में 65 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा जारी की गई पहली लिस्ट में आदित्य ठाकरे का नाम भी शामिल है.
उद्धव गुट 85 सीटों पर लड़ेगा चुनाव
महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में शामिल तीन दलों में एनसीपी (शरद पवार गुट), उद्धव गुट की शिवेसना 85-85 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. बाकि की बची 18 सीटों पर समाजवादी पार्टी समेत अपने गठबंधन पार्टियों से बातचीत करेंगे और इस मामले में वीरवार तक मामला साफ कर दिया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि हम एमवीए के घटक दल के रूप में चुनाव लड़ेंगे और आने वाले समय में महाविकास आघाड़ी ही सरकार बनाएगी.
बीजेपी ने भी जारी की पहली लिस्ट
विभिन्न राजनीतिक दल चनाव प्रचार में जुट गए हैं और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसके अलावा सभी पार्टियां उम्मीदवारों के एलान की तैयारियों में जुट गए हैं इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) ने अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी ने भी लिस्ट जारी कर दी है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी भी अपने उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है.
यह भी पढ़ें- Supreme Court Verdict: औद्योगिक एल्कोहल के उत्पादन पर केंद्र को झटका, SC का अहम फैसला