Sheesh Mahal Controversy : शीश महल को लेकर दिल्ली की राजनीति का पारा बढ़ गया है. इस मुद्दे को लेकर AAP और BJP आमने-सामने आ गई हैं. इसी बीच AAP ने संवाददाताओं के साथ मिलकर मुख्यमंत्री आवास का दौरा करने का फैसला किया है.
Sheesh Mahal Controversy : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शीश महल को लेकर तंज कसने के बाद दिल्ली में सियासी संग्राम छिड़ गया है. इसी बीच AAP ने बुधवार को कहा कि राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज मीडिया के साथ मुख्यमंत्री का दौरा करेंगे, जिसके बारे में भारतीय जनता पार्टी लगातार दावा कर रही है कि अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल के दौरान इसे ‘शीश महल’ में तब्दील कर दिया गया था. वहीं, संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम मीडिया के संवाददाताओं को प्रधानमंत्री आवास भी लेकर जाएंगे जिसे AAP ने राज महल करार दिया है.
2700 करोड़ में किया गया रेनोवेट
AAP ने प्रधानमंत्री आवास को राज महल करार देते हुए हुए दावा किया कि इसको 2700 करोड़ रुपये की लागत लगाकर रेनोवेट करवाया गया है. राज महल का तंज AAP के उस जवाबी आरोप का हिस्सा है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने आलीशान शीश महल को लेकर तंज कसा था. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जैसा कि वादा किया गया था कि हम सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर जाएंगे और वहां पर सुनहरे कलर का शौचालय, स्विमिंग पूल और मिनी बार खोजने की कोशिश करेंगे जिसका BJP मीडिया साथियों के बीच में जाकर दावा कर रही है.
चुनाव को देखते हुए बनाया मुद्दा
उन्होंने कहा कि इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि यह दोनों संपत्तियां सरकारी है. इनको करदाताओं के पैसे से तैयार किया गया है और कोविड महामारी के दौरान इसका निर्माण किया गया था. अगर कोई धन दुरुपयोग का आरोप लगा रहा है तो दोनों संपत्तियों की जांच की जानी चाहिए. बता दें कि मुख्यमंत्री आवास पर कथित अनियमितताओं और उसमें मौजूद महंगी फिटिंग और घरेलू सामान को लेकर विवाद छिड़ा है. BJP ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस मु्द्दे को केंद्र में रखकर बंगले को शीश महल करार दिया है. BJP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल की तरफ से बंगला खाली करने के बाद कई सारी महत्वपूर्ण वस्तुएं खाली हो गई हैं.
यह भी पढ़ें- ISRO Chairman : कौन हैं वी. नारायणन जो बने ISRO के नए प्रमुख? जानें पूरी डिटेल