Shaina NC-Arvind Sawant Row: अरविंद सावंत ने माफी भी मांग ली है. बता दें कि इस मामले में शाइना एनसी ने अरविंद सावंत के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है.
Shaina NC-Arvind Sawant Row: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की ओर से जुबानी जंग तेज हो गई है.
इसी क्रम में शिवसेना-UBT सांसद अरविंद सावंत की ओर से शिवसेना-शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान बयान पर विवाद गहराता ही जा रहा है.
अब अरविंद सावंत ने अपने दिए गए बयान पर माफी भी मांग ली है. बता दें कि इस मामले में शाइना एनसी ने अरविंद सावंत के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है.
बयान का अलग अर्थ निकालने की बात
अरविंद सावंत ने शनिवार को माफी मांगते हुए कहा कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मैंने एक महिला को अपमानित किया है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी भी ऐसा नहीं किया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर मेरे बयान का अलग अर्थ निकालकर निशाना बनाया जा रहा है और मुझे इस बात बेहद का दुख है.
उन्होंने आगे कहा कि लेकिन फिर भी मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांग रहा हूं. उन्होंने दावा किया कि भारत में महिलाओं के सम्मान को पार्टी के हिसाब से नहीं देखा जा सकता.
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद सावंत ने शिवसेना-शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी को ‘इम्पोर्टेड माल’ कह दिया खथा. इसे लेकर शाइना एनसी ने महाराष्ट्र पुलिस में शुक्रवार को केस दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ें: 10 लाख का इनामी, 15 से अधिक केस; जाने कौन है अनमोल बिश्नोई जिसे भारत लाने की हो रही तैयारी
शिवसेना शिंदे गुट की महिला विंग ने किया प्रदर्शन
बता दें कि इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया था कि शिवसेना शिंदे गुट की महिला विंग ने अरविंद सावंत के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी बड़ा बयान दिया था.
उन्होंने कहा था कि अगर बालासाहेब जिंदा होते, तो वह इस आपत्तिजनक मामले में अरविंद सावंत का मुंह तोड़ देते. उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी महिला के बारे में इतना गलत बोलना निंदनीय है.
उन्होंने कहा कि इस मामले की जितनी भी आलोचना की जाए कम है और वह लोग दावा करते हैं कि वह बालासाहेब की विचारधारा को मानते हैं.
मुंबादेवी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही शाइना एनसी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: Baramati सीट पर हाई वोल्टेज लड़ाई! दीवाली पर भी नहीं मिले पवार परिवार के दिल