Sambhal Violence Update: संभल कोतवाली के प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि 24 नवंबर को हिंसा के दौरान सलीम ने पुलिस अधिकारी पर गोली चलाई थी.
Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश के संभल से बेहद अहम जानकारी सामने आ रही है. पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद को लेकर भड़की हिंसा के दौरान पुलिस अधिकारी पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने रविवार को काबू कर लिया है. आरोपी की पहचान सलीम नाम के शख्स के रूप में हुई है. सलीम इलाके का कुख्यात अपराधी है.
दिल्ली के सीलमपुर में छिपा हुआ था सलीम
संभल कोतवाली के प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने सलीम की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. अनुज कुमार तोमर ने रविवार को बताया कि पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद को लेकर भड़की हिंसा के दौरान सलीम ने पुलिस अधिकारी पर गोली चलाई थी. हिंसा के समय सलीम ने ही क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी गोली चलाई थी, जिससे वह घायल हो गए थे.
संभल कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि सलीम इलाके का कुख्यात अपराधी है. उसे कोतवाली क्षेत्र के भूरे खां की जियारत मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि हिंसा के बाद वह दिल्ली भाग गया था और सीलमपुर इलाके में छिपा हुआ था. इस दौरान वह संभल की एक अदालत में आत्मसमर्पण करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उससे पहले ही वह दिल्ली में पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
यह भी पढ़ें: मंत्रोच्चार-बधाई गीतों से फिर गूंजेगी अयोध्या, प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर सीएम करेंगे अभिषेक
अब तक 52 लोगों को किया गया गिरफ्तार
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हमला करने के साथ ही सलीम ने पुलिस से कारतूस भी लूटे. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते समय 12 बोर की पिस्तौल, पांच कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद किया. गौरतलब है कि संभल हिंसा मामले में अब तक 52 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. दरअसल, संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान अफवाह के बाद हिंसा भड़क गई थी.
जिला अदालत के आदेश पर सर्वे कराया जा रहा था. इसी दौरान खोदाई को लेकर बाहर खड़े लोगों में अफवाह फैल गई कि मस्जिद में खोदाई की जा रही है. इसके बाद भीड़ उग्र हो गई और हिंसा ने उग्र रूप ले लिया और नतीजन 4 लोगों की मौत हो गई. इस हिंसा में पुलिस अधीक्षक के PRO के पैर में और पुलिस सर्कल अधिकारी को गोली के छर्रे लगे थे.
यह भी पढ़ें: UP पुलिस का नया कारनामा! कोर्ट में चूहों को बनाया आरोपी; हेड कांस्टेबल ने किया था कांड
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram