Sambhal Violence Update: हिंसा के मास्टरमाइंड और भगोड़े शारिक साटा की पत्नी से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ से इस केस में बड़े खुलासे हो सकते हैं.
Sambhal Violence Update: पिछले साल संभल हिंसा के मामले में पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि हिंसा के मास्टरमाइंड और भगोड़े शारिक साटा की पत्नी से पुलिस ने सोमवार को पूछताछ की है.
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ से इस केस में बड़े खुलासे हो सकते हैं. पुलिस के मुताबिक शारिक साटा ने दुबई से बैठकर हिंसा की साजिश रची थी. बता दें कि संभल में 24 नवंबर को संभल की जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी और 4 लोगों की मौत हो गई थी.
संपत्तियों पर पर भी होगी कार्रवाई
दरअसल, पुलिस ने संभल हिंसा के गुनहगारों पर एक्शन तेज कर दिया है. इसी क्रम में पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड एवं भगोड़े शारिक साटा की पत्नी से पुलिस से पूछताछ की है, जिसके बाद बड़े खुलासे की उम्मीद है. पुलिस की पूछताछ करीब एक घंटे तक चली है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूछताछ में शारिक साटा के गैंग के गुर्गों के अलावा शहर में अन्य गुर्गों की जानकारी हासिल की है.
पुलिस की सख्ती के बाद माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में हिंसा में शामिल कुछ और गुर्गों की गिरफ्तारी हो सकती है. साथ ही गैंग की संपत्तियों को लेकर भी एक्शन लिए जा सकते हैं. बता दें कि शारिक साटा देश का कुख्यात वाहन चोर है. पूरे देश भर में उसके खिलाफ 54 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, संभल में 11 केस उसपर दर्ज हैं. उसे भारत का सबसे बड़ा ऑटो लिफ्टर गैंगस्टर माना जाता है. शारिक साटा संभल के दीपासराय मुहल्ले का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: क्या मुंबई का 26/11 हमला सिर्फ ट्रेलर था, क्यों भारत के कई शहरों में गया था Tahawwur Rana?
फर्जी पासपोर्ट के जरिए भागा देश से
वह 6 साल पहले फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत से भाग कर सऊदी अरब में शरण ली है. दावा यह भी किया जाता है वह दुबई भी जाता है. पुलिस के मुताबिक विदेश भाग जाने के बाद भी संभल में उसके गुर्गे सक्रिय हैं और बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देते हैं. शारिक साटा के पीछे भारत की कई खुफिया एजेंसी भी लगी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक अंडरवर्ल्ड से भी शारिक साटा के संबंध हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शारिक साटा ने गैंग के वर्चस्व को बनाए रखने के लिए संभल हिंसा की साजिश रची थी. पुलिस ने गैंग के सक्रिय सदस्यों मुल्ला अफरोज और वारिस को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. मुल्ला अफरोज और उसके गुर्गों ने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि वह विदेश से हथियार भेजता है. साथ ही उसके गुर्गे पूरे भारत से महंगी गाड़ियों की चोरी कर नेपाल, असम और बंगाल समेत देश के कई राज्यों या अन्य देशों में बेचते हैं.
यह भी पढ़ें: गौरव गोगोई की पत्नी पर क्यों लगे पाकिस्तानी ISI से कनेक्शन के आरोप? क्या है विवाद की कहानी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram