Sambhal Case: आयोग ने संभल में उन जगहों का भी दौरा किया है, जहां पर पाकिस्तान निर्मित कारतूस मिले थे. साथ ही आयोग ने शाही जामा मस्जिद का भी दौरा किया.
Sambhal Case: संभल से एक बार फिर बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. संभल हिंसा की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग मंगलवार को पहुंची है. जांच आयोग ने उन जगहों का भी दौरा किया है, जहां पर पाकिस्तान निर्मित कारतूस मिले थे. साथ ही आयोग ने उस शाही जामा मस्जिद का भी दौरा किया, जहां पिछले साल 24 नवंबर को हिंसा भड़की थी.
मौके पर मिले थे 6 मिस फायर और खोखे
मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह के मुताबिक संभल में पिछले साल 24 नवंबर को मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित सैकड़ों साल पुरानी शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे को लेकर हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, हिंसा की जांच कर रही पुलिस ने बताया था कि फोरेंसिक और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को दो कारतूस बरामद हुए थे.
इन कारतूसों पर पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री लिखा हुआ था. साथ ही एक मिस फायर और एक खोखा भी फोरेंसिक के हाथ लगा था. ऐसे में कुल 6 मिस फायर और खोखे फोरेंसिक व लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के हाथ लगे थे. इसमें पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री निर्मित कारतूस मिले थे. संभल के SP कृष्ण बिश्नोई ने इस बात की पुष्टि की थी. ऐसे में मंगलवार को न्यायिक आयोग जांच टीम ने पूरे संभल को छान मारा.
यह भी पढ़ें: हरिहर मंदिर या जामा मस्जिद! क्या लिखा है स्कंद पुराण और बाबर नामा में, जानें संभल में विवाद की असल वजह
20 मिनट जामा मस्जिद का किया दौरा
हिंसा के दौरान पथराव, फायरिंग वाली जगहों के अलावा टीम ने शाही जामा मस्जिद का भी सर्वे किया. जांच टीम ने करीब 20 मिनट तक शाही जामा मस्जिद का गहन सर्वे किया. आयोग ने PWD गेस्ट हाउस में 24 नवंबर की हिंसा के संबंध में कई लोगों के बयान भी दर्ज किए. हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज देवेंद्र अरोड़ा की अध्यक्षता वाली आयोग में रिटायर्ड IPS एके जैन और अमित प्रसाद सदस्य बनाए गए हैं.
साथ ही जिले के DM और DIG भी आयोग के साथ मौजूद थे. गौततलब है कि इस जांच आयोग के अलावा पिछले साल एक दिसंबर को एक और जांच टीम ने संभल का दौरा किया था. ऐसे में आयोग ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया और जामा मस्जिद के भी अंदर जाकर मस्जिद कमेटी से बात की.
यह भी पढ़ें: Sambhal हिंसा में बड़ा खुलासा, तुर्कों-पठानों की लड़ाई बनी वजह! जानें क्या है वर्चस्व की लड़ाई
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram