Sambhal Latest Update: यह कुआं संभल के महमूद खां सराय मोहल्ले में मौजूद है. यह इलाका मुस्लिम बाहुल्य है. प्रशासन की निगरानी में कुएं की खुदाई शुरू कर दी गई.
Sambhal Latest Update: संभल में हर दिन इतिहास के पन्नों में दफन राज बाहर आ रहे हैं. इस बीच गुरुवार को एक बार फिर से सौ साल पुराना कुआं मिला है. कुएं की जानकारी सामने आते ही पुलिस और प्रशासन एक्टिव हो गया. नायब तहसीलदार मौके पर नगर पालिका परिषद की JCB मशीन लेकर पहुंचे और चिह्नित स्थान पर खुदाई की, तो कुआं सामने आ गया. पूरे इलाके में हालात सामान्य रखने के लिए पुलिस की भी तैनाती कर दी गई है.
श्रद्धालुओं ने लगाए जयकारे
दरअसल, यह कुआं संभल के महमूद खां सराय मोहल्ले में मौजूद है. यह इलाका मुस्लिम बाहुल्य है. जानकारी के मुताबिक हिंदू महिलाओं और श्रद्धालुओं ने तहसील प्रशासन को पहले कुएं और चामुंडा माता मंदिर के बारे में बताया. श्रद्धालुओं ने दूसरे पक्ष पर कुएं पर कब्जा करने का आरोप लगाया. इससे संबंधित नक्शा भी उन्होंने प्रशासन को सौंप दिया. मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन एक्टिव हो गया.
नगर पालिका परिषद की JCB मशीन लेकर नायब तहसीलदार ने खोदाई कराई, तो पता चला कि वहां पर कुआं मौजूद है. प्रशासन की निगरानी में कुएं की खुदाई शुरू कर दी गई है. वहीं, कुएं के सामने आते ही मौके पर मौजूद हिंदू महिलाओं और श्रद्धालुओं माता रानी, हर हर महादेव और जय श्री राम के जयकारे लगाने शुरू कर दिए. अवैध कब्जा को हटाने की प्रक्रिया के दौरान हालात को काबू में रखने के लिए पुलिस की भी तैनाती कर दी गई.
यह भी पढ़ें: MahaKumbh को लेकर प्रयागराज तैयार! संगम में सजने लगी दुकानें, सामानों की बढ़ी मांग
चंदौसी में मिली प्राचीन बावड़ी
बता दें कि संभल की शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे को लेकर 24 नवंबर को भारी बवाल देखने को मिला था. इसके बाद बिजली चोरी और अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू की गई. इसी दौरान सबसे पहले 14 दिसंबर को दीपा राय इलाके में 46 सालों से बंद मंदिर मिला. इसके बाद पहली बार एक कूप मिला, जिसकी खोदाई कराई गई. इसी दौरान सरायतरीन इलाके में भी मंदिर मिला.
ASI यानी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने संभल में स्थित प्राचीन कार्तिकेय मंदिर की कार्बन डेटिंग की और जिला प्रशासन ने तीर्थ स्थलों और प्राचीन कूपों को खोजना शुरू कर दिया. वहीं, प्रशासन को काफी पुराना राधा-कृष्ण का मंदिर भी मिला. कल्कि मंदिर में स्थित प्राचीन कृष्ण कूप का भी सर्वे किया गया. इसी दौरान राजस्व विभाग ने चंदौसी में विशालकाय बावड़ी खोज निकाला. दो मंजिला इमारत और कुएं के साथ इस बावड़ी में कई हैरान करने वाली चीजें मिली.
यह भी पढ़ें: नए साल में किसानों को समर्पित सरकार का पहला फैसला! जानें कैबिनेट बैठक में क्या लिए निर्णय
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram