Sambhal Latest News: 24 नवंबर को हिंसा भड़कने के बाद संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने शनिवार पुलिस चौकी का निर्माण कार्य शुरू हो गया.
Sambhal Latest News: उत्तर प्रदेश के संभल से एक बार फिर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. शाही जामा मस्जिद के सामने शनिवार पुलिस चौकी का निर्माण कार्य शुरू हो गया. यह वही जगह है, जहां पर 24 नवंबर को हिंसा भड़क गई थी और 4 लोगों की मौत हो गई थी. अब उत्तर प्रदेश पुलिस सुरक्षा बढ़ाने के लिए इस इलाके में पुलिस चौकी का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है.
इलाके में सुरक्षा मजबूत करने पर जोर
ASP यानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि नई चौकी के लिए नपाई का काम पूरा हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि इलाके में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए चौकी की स्थापना की जा रही है. चौकी बन जाने के बाद लगातार पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे जवानों को चौकी पर तैनात किया जाएगा.
हालांकि, इस दौरान उन्होंने चौकी के प्रस्तावित नाम का खुलासा करने से इन्कार कर दिया. सूत्रों के मुताबिक संभल के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इस चौकी का नाम ‘सत्यव्रत पुलिस चौकी’ रखा जा सकता है. बता दें कि यह चौकी कोतवाली क्षेत्र के कोट पूर्वी इलाके में बनाई जा रही है. दरअसल, 24 नवंबर जैसी हिंसा रोकने के लिए एहतियाती तौर पर चौकसी लगातार बरती जा रही है और इसी क्रम में शहर के कई मुख्य जगहों पर CCTV कैमरे भा लगाई जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Places of Worship Act,1991: इतिहास के पन्नों में दबे हैं कितने सच? जानें मंदिर-मस्जिद विवाद की पूरी रिपोर्ट
हिंसा में 4 लोगों की हुई थी मौत
गौरतलब है कि संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. जिला अदालत के आदेश पर सर्वे कराया जा रहा था. इसी दौरान खोदाई को लेकर बाहर खड़े लोगों में अफवाह फैल गई. हिंसा ने उग्र रूप ले लिया और 4 लोगों की मौत हो गई. मुरादाबाद के पुलिस कमिश्नर अंजनेय सिंह के मुताबिक वहां मौजूद उपद्रवियों ने पहले पुलिस पर गोलियां चलाई. इसमें पुलिस अधीक्षक के PRO के पैर में गोली लगी और पुलिस सर्कल अधिकारी को भी गोली के छर्रे लगे.
हिंसा के शांत होने के बाद इसी इलाके में 13 दिसंबर को प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान 46 साल से बंद भस्म शंकर मंदिर मिला था. इसके बाद प्रशासन ने संभल के 19 कूपों और 68 तीर्थों की पहचान शुरू कर दी. इसी क्रम में संभल में कई पुराने मंदिर और बावड़ी मिली है.
यह भी पढ़ें: संभल में सामने आ रहा इतिहास के पन्नों का सच! अब मिला मृत्यु कूप; दर्शन मात्र से मिलती है मुक्ति
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram