Roorkee Firing News: उत्तराखंड के रुड़की में दो नेताओं के बीच फायरिंग हुई है. फायरिंग के बाद गैंगवार जैसे हालात बन गया. इसके बाद पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया.
Roorkee Firing News: उत्तराखंड से हैरान करने वाली जानकारी सामने आ रही है. उत्तराखंड के रुड़की में दो नेताओं के बीच फायरिंग हुई है. फायरिंग के बाद गैंगवार जैसे हालात बनते बनते रह गए. पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया. दरअसल, उत्तराखंड के खानपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के सोशल मीडिया पर हुआ विवाद रविवार को फायरिंग में बदल गई. कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात है. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि कर दी है.
उमेश कुमार ने घर जाकर दी धमकी
जानकारी के मुताबिक, खानपुर विधानसभा सीट से विधायक विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच सोशल मीडिया पर शनिवार से जमकर जुबानी जंग चल रही थी. शनिवार को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट के जरिए उमेश कुमार के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की. शनिवार की देर रात ही उमेश कुमार ने अपनी सोशल मीडिया पर लाइव आकर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गाली और उन्हें धमकी भी दी.
इसके बाद उमेश कुमार कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के रुड़की वाले कार्यालय और लंढौरा स्थित महल भी पहुंच गए. रुड़की कार्यालय और लंढौरा स्थित महल के बाहर उन्होंने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को चुनौती दे दी. इस चुनौती को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने स्वीकार कर लिया और रविवार को अपने समर्थकों के साथ सीधे रुड़की पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: अनंत सिंह पर हमले से उड़ी प्रशासन की नींद, चुनाव से पहले क्यों हो रही जंगलराज की चर्चा?
रुड़की पहुंच कर की जमकर फायरिंग
अपने पूरे लावलश्कर के साथ रुड़की पहुंच कर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने पहले तो विधायक विधायक उमेश कुमार को जमकर गालियां दी. इसके बाद उन्होंने उमेश कुमार के कार्यालय पर जमकर फायरिंग कर दी. इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक जब विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जब उनके कार्यालय पहुंचे थे, तब उमेश कुमार अपने घर पर मौजूद नहीं थे.
इसके बाद जब उनको घटना की जानकारी मिली, तब वह अपने समर्थकों के साथ समर्थकों के साथ कुंवर प्रणव सिंह के आवास की ओर रवाना होने लगे. इस बाद जैसे ही प्रशासन को सूचना मिली, SP देहात भारी संख्या में जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने विधायक उमेश कुमार को समझा कर शांत किया. बताया जा रहा है कि इस घटना में 100 राउंड से ज्यादा गोलियां चली है. वहीं, मौके से 70 खोखे पुलिस ने बरामद किए हैं
यह भी पढ़ें: Bihar: बाहुबली अनंत सिंह पर 60 से 70 राउंड गोलीबारी, हमले में बाल-बाल बचे छोटे सरकार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram