CEAT Cricket Awards 2024: भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा को ‘CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24’ में ‘मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया. इस दौरान विराट कोहली समेत भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी कई अवॉर्ड दिए गए.
22 August, 2024
CEAT Cricket Awards 2024: भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. ‘CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24’ में कप्तान रोहित शर्मा को ‘साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर’ चुना गया है, जबकि पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी ‘साल का सर्वश्रेष्ठ मेन्स वनडे बल्लेबाज’ चुना गया. आपको बता दें कि यह इवेंट 21 अगस्त को मुंबई में हुआ जहां कई क्रिकेटर्स समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी शिरकत की.
Mohammed Shami को किया गया सम्मानित
CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24′ में साल 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को ‘ODI बॉलर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को ‘मेन्स टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर’ और अनुभवी स्पिनर आर. अश्विन को ‘मेन्स टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड दिया गया.
BCCI सचिव को मिला एक्सीलेंस Award
वहीं, BCCI सचिव जय शाह को एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन के लिए सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम भविष्य में और ज्यादा ट्रॉफियां हासिल करने की कोशिश करेगी. न्यूजीलैंड के क्रिकेटर टिम साउदी को ‘पुरुष’ T-20 इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर’ का सम्मान मिला, जबकि इंग्लैंड के फिल साल्ट को T-20 फॉर्मेट में ‘बेस्ट बैटर ऑफ द ईयर चुना गया.
भारतीय महिला टीम को मिले कई Award
भारतीय महिला टीम की बात करें तो सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को ‘विमन इंडियन बैटर ऑफ द ईयर’ चुना गया. इसके अलावा दीप्ति शर्मा को ‘इंडियन बॉलर ऑफ द ईयर’ चुना गया. सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा को महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.
यह भी पढ़ें : विनेश फोगाट को क्यों नहीं मिला सिल्वर मेडल ? यहां पढ़िये Court of Arbitration for Sport का पूरा फैसला