Rajnath Singh: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले में BJP उम्मीदवार मोहम्मद सलीम भट के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया.
08 September, 2024
Rajnath Singh: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रैलियों का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) रविवार को जम्मू कश्मीर पहुंचे. उन्होंने BJP उम्मीदवार मोहम्मद सलीम भट (Mohd Salim Bhat) के समर्थन में रामबन जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) को एक बड़ा ‘ऑफर’ दिया. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बंद कर दे तो भारत उसके साथ बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है. राजनाथ सिंह ने अपनी चुनावी रैली में अनुच्छेद 370 (Article 370) का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले लोगों के दुख को खत्म करने और क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए हटाया गया था.
दोस्त को बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी को नहीं
BJP सांसद राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा में कहा कि पाकिस्तान एक काम करे कि आतंकियों को अपना समर्थन देना बंद करे. उन्होंने कहा कि कौन पड़ोसी देशों के साथ संबंध सुधारना नहीं चाहेगा? रक्षामंत्री ने कहा कि एक दोस्त को बदल सकते हैं, लेकिन अपने पड़ोसी को नहीं. हम पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं, लेकिन सबसे पहले उन्हें आतंकी गतिविधियों को रोकना चाहिए. राजनाथ सिंह ने कहा कि जब पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को प्रायोजित करना बंद कर देगा तो भारत उसके साथ बातचीत शुरू कर देगा.
BJP के सलीम भट्ट बनिहाल से हैं उम्मीदवार
बता दें कि जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार BJP ने कई मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया है. BJP ने इस बार बनिहाल सीट से सलीम भट्ट को अपना उम्मीदवार बनाया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के लोगों से BJP उम्मीदवार मोहम्मद सलीम भट के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस बार भी जम्मू कश्मीर में BJP की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें: NC अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- हिंदू वोटरों को डराने की हो रही कोशिश