Rahul Gandhi Raebareli Visit: राहुल गांधी मंगलवार (5 नवंबर) को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा करने वाले हैं. वह स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे
Rahul Gandhi Raebareli Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सासंद राहुल गांधी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. राहुल गांधी मंगलवार (5 नवंबर) को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा करने वाले हैं.
इस दौरान वह DISHA यानी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में शामिल होंगे. इसके साथ ही वह कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हो सकते हैं.
Rahul Gandhi Raebareli Visit: स्थानीय कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल
रायबरेली में अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार (5 नवंबर) को सांसद राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबेली का दौरा करेंगे.
इस दौरे के दौरान वह जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेने. इसके साथ ही वह अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगे.
बता दें कि इस लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व पहले राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी लगातार पांच बार कर चुकी हैं. इस सीट को कांग्रेस का पारंपरिक सीट माना जाता है.
सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा जाने के बाद राहुल गांधी ने इस सीट से चुनाव लड़ा था.
यह भी पढ़ें: कोलकाता डॉक्टर केस में संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय, आरोपी ने ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
रायबरेली के अधिकारियों के साथ पहली आधिकारिक बैठक
बता दें कि सांसद बनने के बाद राहुल गांधी की यह रायबरेली के अधिकारियों के साथ पहली आधिकारिक बैठक होगी.
कांग्रेस नेता और अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी रायबरेली में नगर निगम की ओर से डिग्री कॉलेज चौराहे पर किए गए सौंदर्यीकरण परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे.
बता दें कि अमेठी और वायनाड के बाद रायबरेली संसदीय क्षेत्र से सांसद के रूप में यह उनका पहला कार्यकाल है. हालांकि, अपनी मां के लंबे समय से प्रतिनिधित्व के कारण वह पिछले कुछ वर्षों में अक्सर इस क्षेत्र का दौरा करते रहे हैं.
वह दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों की आधारशिला रखेंगे और फिर DISHA बैठक में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: मदरसा एजुकेशन एक्ट वैध होगा या नहीं, SC सुनाएगी फैसला, जानें क्या है पूरा मामला