Shimla Mosque Illegal Construction : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर चल रहा हिंदू संगठनों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है.
11 September, 2024
Shimla Mosque Illegal Construction : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर चल रहा हिंदू संगठनों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार सुबह से ही मस्जिद को लेकर शिमला पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की खबरें सामने आ रही हैं. मिली ताजा जानकारी के अनुसार, संजौली में बड़ी तादाद में जमा हुए हिंदू संगठनों ने पुलिस के बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. इसके बाद भारी भीड़ और हालात को बिगड़ता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारी लोगों पर लाठीचार्ज किया. बताया जा रहा है कि इसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं.
प्रशासन ने लगाई धारा 163
इस बीच पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कमल गौतम को हिरासत में भी लिया है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटरकैनन का भी इस्तेमाल किया गया. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हमारे पास कोई हथियार नहीं है. हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने आए थे. वहीं, एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि प्रशासन ने धारा 163 लगाकर सनातन संगठन को भड़काया है. यह भावनात्मक मामला है. अब प्रशासन को इसके परिणाम भुगतने होंगे. महिलाओं और स्कूली बच्चों पर लाठीचार्ज किया गया. यह कैसा प्रशासन है?
पूरे इलाके की ड्रोन से हो रही निगरानी
बता दें कि हिंदूवादी संगठनों ने दावा किया है कि उनके लगभग एक दर्जन नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे इलाके में ड्रोन से निगरानी रख रही है. साथ ही ढली टनल के पास प्रदर्शनकारियों के आवाजाही को बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: ‘विदेश में जाकर भारत को किया शर्मसार’ पीयूष गोयल का राहुल गांधी पर पलटवार