PM Modi Noida Visit Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे. जहां उन्होंने सेमीकॉन इंडिया एक्स्पो का किया उद्घाटन.
PM Modi Noida Visit Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे. जहां उन्होंने इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में तीन दिवसीय इलेक्ट्रॉनिका इंडिया, प्रोडक्ट्रॉनिका इंडिया और सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. पीएम मोदी ने सेमीकॉन इंडिया-2024 को संबोधित किया.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का 8वां देश है, जहां ग्लोबल सेमीकंडक्टर से जुड़ा ये भव्य आयोजन हो रहा है और मैं कह सकता हूं कि यह भारत में रहने का सही समय है. आप सही समय पर सही जगह पर हैं. आज भारत दुनिया को भरोसा देता है.
- पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत आत्मनिर्भर होने के लिए हर सेक्टर में मैन्युफैक्चर बढ़ा रहा है.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के समय भी हमारे देश में बैंक बिना रुके चल रहे थे.
- पीएम मोदी ने कहा कि भारत को एक नई दिशा मिलेगी.
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के मार्ग दर्शन और दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने IT सेक्टर, सेमीकंडक्टर, डेटा सेंटर और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण पर विशेष ध्यान देने और इस दिशा में कुछ नए प्रयास हो सके ये कार्य प्रारंभ किया. पिछले कुछ वर्षों के दौरान जो प्रयास यूपी में प्रारंभ हुए आज उसका परिणाम है कि देश की मोबाइल विनिर्माण के 55% का मोबाइल कंपोनेंट के 50% उत्पादन प्रदेश में हो रहा है.
- केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र में सभी हितधारकों की उत्साही भागीदारी हमारे प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की सफलता और जिस व्यवस्थित तरीके से उन्होंने इस नीति को संचालित किया है, उसका एक मजबूत संकेतक है.
- पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया 2024 में प्रदर्शनी का किया दौरा.
- पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया 2024 कार्यक्रम के उद्घाटन में शामिल होने पहुंचे.
26 कंपनियां लेंगी हिस्सा
बता दें कि सेमीकंडक्टर कंपनियों का सबसे बड़ा आयोजन ग्रेटर नोएडा के एक्स्पो मार्ट में हुई. इस कार्यक्रम में लगभग 26 कंपनियां ने हिस्सा लिया. पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार ग्रेटर नोएडा आए हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी 26 देशों की कंपनियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे.
यह भी पढ़ें : जानें Jaishankar ने Russia-Ukraine युद्ध पर क्यों कहा- भारत चाहे तो दे सकता है सलाह