Maharashtra Elections : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को महाराष्ट्र के मुंबई और पालघर का दौरा करेंगे.
Maharashtra Elections : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए हर बीतते दिन के साथ चुनावी पारा बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को महाराष्ट्र के मुंबई और पालघर का दौरा करेंगे. पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 को संबोधित करेंगे. इसके बाद पालघर के सिडको ग्राउंड में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
बंदरगाह की रखेंगे आधारशिला
पीएम मोदी पालघर में वधवन बंदरगाह की आधारशिला भी रखेंगे. इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 76 हजार करोड़ रुपये है. इसका मकसद एक विश्व स्तरीय समुद्री गेटवे बनाना है, जो बड़े कंटेनर जहाजों की जरूरतें पूरी करके देश के व्यापार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा. पालघर जिले के दहानू शहर के पास मौजूद वधवन बंदरगाह भारत के सबसे बड़े गहरे पानी के बंदरगाहों में से एक होगा और ये अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्गों को सीधी कनेक्टिविटी मुहैया करेगा, जिससे ट्रांजिट का समय और लागत कम होगी.
क्या है पूरा कार्यक्रम ?
इसके साथ पीएम चिमूर, सोलापुर औ पुणे में चुनावी जनसभा करेंगे. दोपहर 1 बजे के करीब पीएम चिमूर जाएंगे तो वही शाम 4 बजे सोलापुर में जनता को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम पुणे के लिए रवाना हो जाएंगे. पुणे में शाम 6 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी का यह एक सप्ताह में तीसरा महाराष्ट्र दौरा है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में पटाखे को लेकर SC सख्त, दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब