Patna Firing News: मंगलवार को राजधानी पटना में अपराधियों का बैखौफ रूप देखने को मिला. अपराधियों में राजधानी में दिन-दहाड़े कई राउंड फायरिंग की.
Patna Firing News: बिहार की राजधानी पटना से बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. राजधानी पटना में मंगलवार को अपराधियों का बैखौफ रूप देखने को मिला. अपराधियों में राजधानी में दिन-दहाड़े कई राउंड फायरिंग की. मामला कंकड़बाग थाने का है और रंगदारी मांगने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस से बचने के लिए अपराधी एक मकान में घुस गए. अपराधियों की संख्या चार-पांच बताई जा रही है.
तीन मंजिला मकान में घुसे अपराधी
राज्य की राजधानी में अंधाधुंध फायरिंग की खबर मिलते ही कई थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस से बचने के लिए अपराधी एक मकान में छिप गए. पुलिस उनसे लगातार सरेंडर करने के लिए कह रही थी. पुलिस के साथ ही स्पेशल कमांडो भी मौके पर पहुंचे. STF की टीम ने भी डेरा डाल लिया. SSP अवकाश कुमार समेत जिले के कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर मामला संभाल लिया.
बताया जा रहा है कि तीन मंजिला मकान में चार से पांच अपराधी घुसे हुए और पुलिस सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी. घर के अंदर से फायरिंग की भी आवाज आई है. बताया जा रहा था कि घर में कई आम लोग भी थे. यह दुर्दांत अपराधी हैं. पुलिस ने पहले 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: कार में बैठा था दुश्मन, आसमान से गिरा बम और… इजराइल ने हमास के कैडर को मार गिराया
जमीन विवाद से जुड़ा है मामला
पुलिस और STF ने कुछ समय बाद चार अपराधियों को हिरासत में लिया है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. पटना के SSP अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिस रामलखन सिंह पथ इलाके में एक जमीनी विवाद मामले की जांच के लिए पहुंची थी. जांच के दौरान अपराधियों की तरफ से पुलिस पर फायरिंग की गई और फायरिंग करते हुए सभी एक मकान के अंदर भाग गए थे.
उन्होंने आगे बताया कि मकान में आम नागरिक भी थे, ऐसे में पुलिस ने बहुत ही धैर्यपूर्वक और सावधानी से काम किया. पुलिस की ओर से फायरिंग नहीं की गई. सभी सकुशल हैं और हमने 4 अपराधियों को हिरासत में लिया है. उन्होंने आशंका जताई है कि कुछ अपराधी भागने में सफल हुए हैं. भागे हुए अपराधियों के लिए छापेमारी शुरू हो गई है. अभी स्थिति सामान्य है. हिरासत में लिए गए अपराधियों से आगे की पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: पूर्वोत्तर राज्य में एयरपोर्ट एयर फोर्स को सौंपने पर विवाद, CM के सलाहकार ने बताई सच्चाई, जानें मामला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram