पश्चिम बंगाल में रविवार ( 26 जनवरी) को रेल हादसा हो गया. दुर्घटना हावड़ा स्टेशन पर हुई. तिरुपति एक्सप्रेस को दूसरी ट्रेन ने टक्कर मार दी, जिससे तिरुपति के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.
Train accident: पश्चिम बंगाल में रविवार ( 26 जनवरी) को रेल हादसा हो गया. दुर्घटना हावड़ा स्टेशन पर हुई.तिरुपति एक्सप्रेस को दूसरी ट्रेन ने टक्कर मार दी, जिससे तिरुपति के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जाता है कि तिरुपति एक्सप्रेस के खाली डिब्बे हावड़ा स्टेशन के पद्मपुकुर से शालीमार यार्ड की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान पार्सल ट्रेन ने तिरुपति को टक्कर मार दी. जिससे उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. गनीमत थी कि हादसा यार्ड की ओर जाते समय हुआ.दक्षिण-पूर्व रेलवे के अधिकारी ने बताया कि हावड़ा स्टेशन के पास हुई इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकरी ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि कैसे एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आ गईं. यह बड़ी गलती है.
जांच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि क्य़ा पार्सल वैन के लोको पायलट ने सिग्नल की अनदेखी की थी. अधिकारी ने कहा कि हादसे की वजह से शालीमार-संतरागाछी मार्ग पर रेल यातायात करीब 20 मिनट के लिए बाधित हुआ. उन्होंने बताया कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ’12 लाख नौकरियां’, चुनाव से पहले बिहार में बेरोजगारी बना बड़ा मुद्दा, क्यों बढ़ी तेजस्वी की टेंशन?