Omar Abdullah : नेशनल कांफ्रेंस की नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया.
Omar Abdullah : जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नेशनल कांफ्रेंस ने गुरुवार को नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई. इस बैठक में उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है. इस बैठक के बाद अब कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस विधायकों की बैठक होगी. हालांकि कहा जा रहा है कि इस बैठक में भी उमर अब्दुल्ला को ही विधायक दल का नेता चुना जाएगा.
उपराज्यपाल से मांगेंगे समय
वहीं, बैठक से पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि हम सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने राजभवन जाएंगे और उपराज्यपाल से शपथ ग्रहण के लिए समय तय करने को कहेंगे. कहा जा रहा है कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस विधायकों की बैठक के बाद उमर अब्दुल्ला सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
बहुमत का आंकड़ा आसानी से किया पार
बता दें कि 10 साल के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 90 सीटों में से अकेले 42 सीटें जीतीं हैं. वहीं, कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली है तो सीपीआई (एम) ने एक सीट अपने नाम की है. इसके साथ ही कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन ने विधानसभा में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. मालूम हो कि नेशनल कांफ्रेंस ने 90 में से 51 सीटों पर चुनाव लड़ा था. 32 सीटें कांग्रेस को दी गई थी तो एक-एक सीट सीपीआई (एम) और पैंथर्स पार्टी को दी गई थी.
यह भी पढ़ें : पटना की सड़कों पर किसने लगा दिए बड़े-बड़े पोस्टर, लिखा है- टोटी चोर और चारा चोर