Nitish Kumar On Lalu Yadav: नीतीश कुमार ने रविवार को प्रगति यात्रा के तहत उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पत्रकारों से बात करते यह टिप्पणी की है.
Nitish Kumar On Lalu Yadav: बिहार में विधासभा का कार्यकाल नवंबर महीने में खत्म होने वाला है. ऐसे में चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही बिहार में सियासी गर्मी बढ़ गई है. कुछ दिनों पहले RJD यानी राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागंठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया था. इस पर नीतीश कुमार ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने बड़ा हमला भी बोला है. उन्होंने कहा कि मैं दो बार गलती से उनके साथ चला गया और अब मैं पुराने साथियों के साथ वापस आ गया हूं.
महिलाओं के मुद्दे पर घेरा
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को प्रगति यात्रा के तहत उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पत्रकारों से बात करते यह टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि हम इधर-उधर जाने वाले नहीं हैं. लालू यादव के ऑफर पर उन्होंने कहा कि बिहार में पहले कुछ था जी. प्रेस के लोग भी खूब छापते थे. जरा याद कीजिए. हमने कितना काम किया है. महिलाओं के लिए और सभी लोग के लिए. उन लोगों को दो बार गलती से जोड़ दिया. अब फिर हम पुराने साथी के साथ हैं.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, इन(#RJD) लोगों ने कुछ काम नहीं किया है।मैं 2 बार गलती से उनके साथ चला गया।अब मैं पुराने साथियों के साथ वापस आ गया हूं .पहले शाम 6 बजे के बाद कोई नहीं निकलता था। हमने हर जाति धर्म के लिए काम किया है।#NitishKumar @yadavtejashwi pic.twitter.com/FzJd2NOLRl
— Veer Arjun (@VeerArjunDainik) January 5, 2025
उन्होंने दावा किया कि पहले शाम 6 बजे के बाद कोई बिहार में नहीं निकलता था. हमने हर जाति धर्म के लिए काम किया है. इसी के साथ ही लालू यादव के महागंठबंधन में शामिल होने के ऑफर को सिरे से खारिज कर दिया. नीतीश कुमार ने महिलाओं के मुद्दे पर पूछा कि पहले की सरकारों में महिलाओं की क्या स्थिति थी? आज इन स्वयं सहायता समूहों को देख सकते हैं, जिन्हें जीविका नाम दिया है. क्या इससे पहले इतनी आत्मविश्वासी ग्रामीण महिलाएं देखी थी?
यह भी पढ़ें: ‘प्रियंका के गालों जैसी बनाएंगे सड़कें’, BJP नेता बिधूड़ी ने दिया विवादित बयान; भड़के कांग्रेस नेता
क्या था लालू यादव का ऑफर
हालांकि, इस दौरान नीतीश कुमार ने लालू यादव की ओर से दिए गए रहस्यमयी प्रस्ताव को लेकर कोई सवाल नहीं उठाया. बता दें कि इससे पहले 1 जनवरी को एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए लालू यादव ने कहा कि हमारे दरवाजे तो नीतीश कुमार के लिए हमेशा खुले ही हैं. इसी तरह नीतीश कुमार को भी अपने दरवाजे खोलकर रखने चाहिए. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि नीतीश कुमार अगर हमारे साथ आते हैं तो साथ में लेने में कोई दिक्कत नहीं है और हम मिलकर काम करेंगे.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमेशा भाग जाते हैं, लेकिन हम उन्हें माफ कर देंगे. इसी मामले पर लालू यादव के बेटे और RJD नेता तेजस्वी यादव का बयान भी सामने आया था. उन्होंने कहा था कि लालू यादव का बयान सिर्फ पत्रकारों को खुश करने के लिए था और उन्होंने साफ किया कि नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन में शामिल होने के सभी दरवाजे अब बंद हो चुके है.
यह भी पढ़ें: ‘मिशन मिल्कीपुर’ के लिए सीएम योगी तैयार! कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र; SP पर बोला हमला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram