Nitish Kumar Controversial Statement: शनिवार को बेगूसराय पहुंचे नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा बयान दे दिया, जिससे बिहार का सियासी पारा फिर से हाई हो गया.
Nitish Kumar Controversial Statement: पहले कोई लड़की कपड़ा पहनती थी जी… अब कितना बढ़िया हो गया… सब अब कितना अच्छा कपड़ा पहन रही हैं… अब बहुत अच्छा है… बिहार के मुख्यमंत्री फिर से तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा को लेकर पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं.
प्रगति यात्रा में वह जीविका दीदियों से बात कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को बेगूसराय पहुंचे नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा बयान दे दिया, जिससे बिहार का सियासी पारा फिर से हाई हो गया. हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब नीतीश कुमार की जुबान ऐसे फिसल गई हो.
जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान दिया बयान
अपनी प्रगति यात्रा के दौरान बेगूसराय में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान कहा कि पहले कोई लड़की कपड़ा पहनती थी जी… अब कितना बढ़िया हो गया. सब कितना अच्छा कपड़ा पहन रही हैं और बोलती कितना बढ़िया है. पहले नहीं बोल पाती थी. बहुत अच्छा है.
पहले बिहार की बेटियां कपड़े ही नहीं, स्वाभिमान, स्वावलंबन और सम्मान भी पहनती थीं नीतीश कुमार जी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 18, 2025
‘स्त्री परिधान वैज्ञानिक' मत बनिए’! आप 𝐂𝐌 है 𝐖𝐨𝐦𝐞𝐧 𝐅𝐚𝐬𝐡𝐢𝐨𝐧 𝐃𝐞𝐬𝐢𝐠𝐧𝐞𝐫 नहीं। 'स्त्री परिधान विशेषज्ञ' बनकर अपनी घटिया सोच का प्रदर्शन बंद कीजिए। ये बयान नहीं,… pic.twitter.com/9DPrOqbTjS
इस पर विपक्ष ने उन्हें घेर लिया. RJD यानी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान महिला-विरोधी, निंदनीय और आपत्तिजनक कथन से अधिक निम्नस्तरीय और कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने नीतीश कुमार की ओर से माफी मांग करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी को बिहार की सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. हालांकि, उनके घटिया बयान की कोई माफी नहीं हो सकती.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला-विरोधी, निंदनीय और आपत्तिजनक कथन से अधिक निम्नस्तरीय और कुछ नहीं हो सकता!..
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 18, 2025
नीतीश कुमार जी को बिहार की सभी महिलाओं से माफ़ी माँगना चाहिए, हालांकि उनके घटिया बयान की कोई माफी नहीं हो सकती!@yadavtejashwi#RJD #TejashwiYadav pic.twitter.com/Fo7rzEf4lp
इससे पहले 4 जनवरी को नीतीश कुमार ने महिलाओं की सुंदरता पर भी बयान दिया था. प्रगति यात्रा उन्होंने कहा था कि पहले कोई भी महिला सुंदर होती थी जी? हम सत्ता में आए तो सब सुंदर हो गई. आप तो सब जनबे ना करते हैं.
"पहिले कोई भी महिला सुंदर होती थी जी?
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 5, 2025
हम ही ना सत्ता में आए तो सब सुंदर हो गई!
आप तो सब जानबे ना करते हैं!"#TalkRubbishLikeNitish pic.twitter.com/lgqNrY6meR
यह भी पढ़ें: ‘लालू ने अहमियत दी…’, बिहार में पशुपति पारस ने कर दिया ‘खेला’; अब क्या करेंगे नीतीश कुमार
जनसंख्या नियंत्रण पर भी दिया था विवादित बयान
नीतीश के इस बयान पर भी बिहार की सियासत में गरमी देखने को मिला था. इससे पहले 7 नवंबर को 2023 बिहार के विधानपरिषद में भी नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा बयान दे दिया था, जिस पर उन्हें खुद माफी मांगनी पड़ गई थी. दरअसल, नीतीश कुमार ने बिहार विधानपरिषद में शिक्षा की भूमिका और जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका समझा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.
अच्छा किया नीतीश कुमार ने कल के अपने वक्तव्य के लिए आज माफ़ी माँग ली।जनसंख्या नियंत्रण के नाम पर स्त्री-पुरुष के रिश्ते का जो विवरण उन्होंने पेश किया था,वह सचमुच गंदा लगा था।
— Ritesh Pandey (@RiteshP14176195) November 8, 2023
विधान भवन के लायक़ तो क़तई नहीं था।#इसको कहने से पहले इनको अपनी बहन बेटियों याद कर लेना चाहिए था🙏 pic.twitter.com/nanfaC19Iu
इस बयान पर अगले दिन उन्होंने माफी मांगी थी. उन्होंने विधानसभा के बाहर माफी मांगते हुए कहा था कि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं और मैं खुद अपनी निंदा भी करता हूं. जनसंख्या नियंत्रण के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. हालांकि, मेरा मकसद सिर्फ शिक्षा के बाद जनसंख्या वृद्धि में आ रहे परिवर्तन को बताना था. हालांकि, नीतीश कुमार ही नहीं लालू यादव की जुबान महिलाओं को लेकर कई बार फिसल चुकी है. हाल में ही नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर लालू यादव ने कह दिया था कि यात्रा नहीं करने जा रहै हैं वह, आंख सेंकने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने हेमा मालिनी को लेकर भी बयान दिया है.
CM नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर लालू प्रसाद की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा : आंख सेंकने के लिए यात्रा पर निकल रहे हैं। I.N.D.I.A गठबंधन की कमान ममता बनर्जी को दे देना चाहिए। #Laluyadav #laluprasad #laluprasadyadav #CMNitish #NitishYatra #BiharPolitics #Indialliance pic.twitter.com/5oFua627P4
— PRASOON PANDEY (@prsnpandey007) December 10, 2024
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: नीतीश के रास्ते पर तेजस्वी! जानें कैसे बदल रहे बिहार में सियासी समीकरण!
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram