Bihar Nitish Kumar News: नए साल में पहली बार खुले मंच से नीतीश कुमार विपक्ष पर बरसे. उन्होंने महागठबंधन में जाने की संभावनाओं को भी नकार दिया.
Bihar Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर विपक्ष पिछले कई दिनों से हमलावर था. अब बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुले मंच से कई बड़े हमले किए. नए साल में पहली बार खुले मंच से नीतीश कुमार विपक्ष पर जमकर बरसे. साथ ही उन्होंने RJD यानि राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन में जाने की संभावनाओं को भी हमेशा के लिए नकार दिया.
बिना नाम लिए साधा निशाना
दरअसल, बुधवार को संत रविदास जयंती समारोह मनाया गया. इस मौके पर पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष पर जमकर बरसे. नीतीश कुमार ने समारोह में कहा कि साल 2005 से पहले बिहार राज्य की स्थिति बदतर थी.
RJD सुप्रीमो लालू यादव का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि साल 2005 के पहले वाली सरकार ने बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं किया. लालू सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि हम लोगों ने समाज के सभी तबकों के लिए काम किया और हमने नामकरण तक किया. पहले कोई कहां करता था जी. इन लोगों की हम मदद करते हैं.
BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग अब एक साथ हैं और आगे भी एक साथ मिलकर ही काम करेंगे. जब साल 2005 में हम आए थे क्या था बिहार में? क्या शाम में कोई बाहर निकलता था? अब 10-11 बजे तक लड़का-लड़की बाहर घूमते हैं. पहले वाले लोगों ने कुछ नहीं किया है. साथ ही उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ही हमें बिहार का मुख्यमंत्री बनाया.
यह भी पढ़ें: बापू के लिए मौन, श्रद्धांजलि सभा में ताली बजाने लगे CM नीतीश; पहले भी कर चुके हैं ‘अजीब’ हरकत
तेजस्वी यादव ने बोला था हमला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम अटल बिहारी वाजपेयी के साथ केंद्र में मंत्री भी रहे. अब बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सब देख रहे हैं. अब हमने तय कर लिया है, जिनके साथ काम कर रहे उन्हीं के साथ रहेंगे. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री और JDU यानि जनता दल यूनाइटेड के मुखिया नीतीश कुमार की चुप्पी पर पिछले कई दिनों से महाभारत चल रही थी.
RJD नेता तेजस्वी यादव कई मौकों पर नीतीश कुमार को थका हुआ मुख्यमंत्री बताया था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार टायर्ड हो चुके हैं और रिटायर्ड ऑफिसर्स सरकार चला रहे हैं. कभी नीतीश कुमार के सलाहकार रहे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़े हमले किए हैं.
अब ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुराने फॉर्म में लौट रहे हैं. साथ ही उनकी पार्टी ने संकेत भी दे दिया है कि बिहार में NDA नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी. दरअसल, JDU के X हैंडल से नीतीश की फोटो से साथ दो पोस्ट किए गए. साथ ही लिखा गया कि नीतीश जरूरी हैं, ताकि बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी और हर हाथ को रोजगार मिलता रहे.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश टायर्ड, लालू नजरबंद…! चुनाव से पहले बिहार में बढ़ी सियासी गर्मी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram