New Delhi Assembly Constituency: दिल्ली की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली में लड़ाई दिलचस्प हो गई है. इस सीट पर तीनों ही दलों के प्रत्याशियों की साख दांव पर है.
New Delhi Assembly Constituency: देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव की तारीखों का एलान होते ही सियासी हलचल अपने चरम पर पहुंच चुका है. वहीं, दिल्ली की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली में लड़ाई दिलचस्प हो गई है. इस सीट पर AAP ने अरविंद केजरीवाल को मैदान में उतारा है. BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर प्रवेश सिंह वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. साथ ही कांग्रेस की ओर से संदीप दीक्षित चुनावी मैदान में हैं.
वादे अभी तक पूरे नहीं होने का लगाया आरोप
नई दिल्ली की विधानसभा सीट पर तीनों ही दलों के प्रत्याशियों की साख दांव पर लगी है. दरअसल, AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पिछले तीन बार से इस सीट पर अपना विजय पताका लहराते आए हैं. हालांकि, इस बार उनके लिए राह आसान नहीं है. BJP और कांग्रेस की ओर से दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में जेल जाने के मुद्दों को अपना हथियार बना चुकी है. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार विरोधी लहर पर सवार होकर नई दिल्ली विधानसभा सीट से तीन बार विजयी हुए.
इससे उनकी छवि निवासियों के बीच थोड़ी कम प्रभावशाली हुई है. दूसरी ओर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है. BJP ने भी प्रवेश सिंह वर्मा पर दांव खेला है. तीनों ही प्रत्याशियों ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही निर्वाचन क्षेत्र के कई निवासियों का मानना है कि इस बार खुली लड़ाई होगी, जिसमें उनका कोई भी पसंदीदा उम्मीदवार नहीं होगा. कुछ लोगों का दावा यह भी है कि किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं.
यह भी पढ़ें: मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल, BJP प्रत्याशी के घर रेड डालने की अपील, जानें क्या है वजह
एक लाख से ज्यादा है मतदाताओं की संख्या
गौरतलब है कि दिल्ली के कुछ सबसे पॉश इलाकों में शामिल इस निर्वाचन क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ियां भी बहुत हैं. इस इलाके में रहने वाले लोगों में ज्यादातर मध्यम वर्ग के मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले, ऑटो-रिक्शा चालक आदि शामिल हैं. दिल्ली की VIP सीट होने के बाद भी इस निर्वाचन क्षेत्र में प्रदूषण, यातायात की भीड़, खराब सड़कें और कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है.
कई निवासी पार्टियों की ओर से महिलाओं को नकद राशि और मुफ्त कल्याणकारी योजनाओं का वादा करने से खुश नहीं दिख रहे हैं, क्योंकि उनके लिए वायु प्रदूषण, कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे अहम हैं. बता दें कि इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 109,022 है. इसमें 58,950 पुरुष मतदाता और 50,071 महिला मतदाता हैं. अरविंद केजरीवाल अपनी जीत का भरोसा जता चुके हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा भी अपील पर भरोसा कर रहे हैं. वहीं, शीला दीक्षित के बेटे दीक्षित राजधानी में कांग्रेस की किस्मत बदलने की उम्मीद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: AAP को अखिलेश के बाद ममता ने दिया समर्थन, दिल्ली में अकेले पड़ी कांग्रेस; जानें सियासी समीकरण
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram