Haryana New CM Oath Ceremony : नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ 13 और विधायकों ने भी मंत्री की शपथ ली.
Haryana New CM Oath Ceremony : नायब सिंह सैनी गुरुवार को सीएम पद की शपथ ले ली. हरियाणा में BJP की हैट्रिक लगाने के बाद नायब सिंह सैनी को पंचकुला में विधायक दल का नेता चुना गया. पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहे. इसके बाद नायब सिंह सैनी ने राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
BJP के कई बड़े नेता रहें मौजूद
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ 13 और विधायकों ने भी मंत्री की शपथ ली. BJP ने तीसरी बार हरियाणा में अपनी सरकार बना ली है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP के कई बड़े नेता मौजूद रहें. हरियाणा BJP प्रमुख मोहन लाल बडोली ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में ‘प्रगतिशील किसान’, ‘लखपति दीदियां’ भी शामिल होंगी. हरियाणा चुनावों में इस बार BJP 90 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें जीतकर लगातार तीसरी सरकार बनाने जा रही है. BJP नेताओं के मुताबिक, इस मेगा इवेंट में लगभग 50,000 लोगों के शामिल हुए
हरियाणा मंत्रीमंडल
विपुल गोयल
राजेश नागर
अनिल विज
गौरव गौतम
अरविंद शर्मा
महीपाल ढांडा
राव नरबीर
श्रुति चौधरी
कृष्ण बेदी
कृष्ण पंवार
यह भी पढ़ें : लॉरेंस गैंग के वांटेड शूटर को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, सलमान खान के घर पर की थी फायरिंग