Mushtaq Khan-Sunil Pal Kidnapping Case: पुलिस को पता चला कि गिरोह ने मेरठ में सुनील पाल को निशाना बनाने के लिए इसी तरह की साजिश रची गई थी.
Mushtaq Khan-Sunil Pal Kidnapping Case: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कॉमेडियन सुनील पाल और एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण के मामले में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिजनौर में मुठभेड़ के बाद मशहूर हस्तियों को निशाना बनाने वाले अपहरण गिरोह के मास्टरमाइंड को काबू कर लिया है. पूछताछ में मास्टरमाइंड ने ऐसे खुलासे किए हैं, जिससे पुलिस भी हैरान हो गई है.
मुश्ताक खान का दिल्ली एयरपोर्ट से हुआ था अपहरण
बिजनौर के SP यानी पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि रविवार की देर रात पुलिस और आरोपी के बीच हुए एनकाउंटर के बाद लवी पाल उर्फ राहुल सैनी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने आगे बताया कि 15 अक्टूबर को आरोपी ने खुद को राहुल सैनी बताते हुए फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान को मेरठ में एक कार्यक्रम में आने का न्योता दिया. कार्यक्रम की डेट 20 नवंबर रखी गई थी.
स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 1138/24 धारा 140(2)/317(3) बीएनएस में वांछित व 25,000/- रुपये के इनामी मास्टर माइंड अभियुक्त लवी की पुलिस मुठेभड में अवैध शस्त्र मय कारतूस व नगदी सहित गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर की बाइट। pic.twitter.com/R8eZhcOzVV
— Bijnor Police (@bijnorpolice) December 23, 2024
इसके लिए आरोपी ने 25 हजार रुपये एडवांस और आने-जाने की फ्लाइट टिकट का भी इंतजाम किया. इसके बाद जैसे अभिनेता मुश्ताक खान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, उन्हें कार में बैठाया और बिजनौर लाया गया. इसके बाद उन्हें चाहशीरी स्थित लवी पाल के घर में बंधक बनाकर रख दिया गया. 21 नवंबर की सुबह जब अपहरणकर्ता सो रहे थे, तो वह किसी तरह भागने में सफल रहे. इस दौरान उन्होंने भागकर एक पास की एक मस्जिद में शरण ली. मस्जिद से निकलकर वह सुरक्षित अपने घर लौट पाए. इस घटना के बाद उनके इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने 9 दिसंबर को बिजनौर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें: अवैध संबंधों का शक और पत्नी से तलाक… बदला लेने के लिए बनाया बम, जानें क्यों पुलिस भी है हैरान
लवी पाल की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम
शिकायत के बाद मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला कि गिरोह ने मेरठ में सुनील पाल को निशाना बनाने के लिए इसी तरह की साजिश रची गई थी. पुलिस को मुश्ताक खान अपहरण मामले में फोन से 2.5 लाख रुपये के लेन-देन के मामले सामने आए. जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने पहले 6 लोगों को गिरफ्तार किया. फिर भी इस अपहरण का मास्टरमाइंड लवी पाल और उसका चचेरा भाई शुभम पुलिस की पहुंच से बाहर थे. SP के मुताबिक एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि लवी पाल और उसका चचेरा भाई शुभम 22-23 दिसंबर की रात को मंडावर रोड स्थित जैन फार्म आने वाले हैं.
— Bijnor Police (@bijnorpolice) December 23, 2024
इसके बाद पुलिस ने उस इलाके में डेरा डाल दिया. रविवार की देर रात लवी पाल और शुभम जैन फार्म पहुंचे और पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी. एक गोली SHO उदय प्रताप की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी. वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लवी पाल के पैर में गोली लग गई. हालांकि, शुभम भागने में सफल रहा. एडिशनल एसपी संजीव बाजपेयी ने बताया कि लवी पाल के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और मुश्ताक खान के अपहरण के दौरान वसूली गई 35,050 रुपये की रकम की बरामदगी की गई. पुलिस अब उनकी संपत्ति भी कुर्क करने का प्रयास करेगी. बता दें कि पुलिस ने लवी पाल की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम रखा था. आगे की जांच में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: संभल में खुल रहे कई राज, मंदिर के बाद अब मिली बावड़ी, जानें क्या है 150 साल पुराना इतिहास
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram