Home RegionalMaharashtra 9 महीने में 3 हाई प्रोफाइल वारदात! क्या सुरक्षित नहीं है मुंबई, क्या कहते हैं NCRB के आंकड़े?

9 महीने में 3 हाई प्रोफाइल वारदात! क्या सुरक्षित नहीं है मुंबई, क्या कहते हैं NCRB के आंकड़े?

by Divyansh Sharma
0 comment
Mumbai Crime, Mumbai Crime Rate, NCRB, Mumbai Crime report, NCRB Report, saif ali khan, saif ali khan attacked, Bollywood, salman Khan, baba siddique, Live Times

Mumbai Crime: बांद्रा इलाका बहुत ही पॉश माना जाता है. पिछले साल 14 अप्रैल की सुबह सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हमलावरों ने 4 राउंड फायरिंग कर दी थी.

Mumbai Crime: पिछले साल 12 अक्टूबर को मुंबई में सरेआम NCP यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के कुछ महीनों बाद 15 जनवरी को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ. सैफ अली खान पर हुए इस हमले को लेकर विपक्षी दलों का दावा है कि महायुति की सरकार में मुंबई सुरक्षित नहीं है. वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीन कह रहे हैं कि मुंबई में सब ठीक है.

सलमान खान पर भी हुआ था हमला

गौरतलब है कि मुंबई का बांद्रा इलाका बहुत ही पॉश माना जाता है. पिछले साल 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे सलमान खान के घर यानी गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हमलावरों ने 4 राउंड फायरिंग कर दी थी. इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. इसके बाद 12 अक्टूबर को मुंबई में NCP अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां मार कर हत्या कर दी गई.

अब सैफ अली खान पर उनके घर में जानलेवा हमला करने का मामला सामने आ गया. सैफ अली खान इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए थे. पिछले 9 महीनों में हुई इन वारदातों को देखते हुए राज्य सरकार और मुंबई पुलिस पर कई सवाल खड़े हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: ‘जो नहीं सुनेंगे, उठाकर फेंक देंगे’, कौन हैं बिहार के अफसरों को धमकाने वाले MLA विशाल प्रशांत

NCRB की रिपोर्ट में क्या हुए खुलासे

दरअसल, NCRB यानी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने पिछले साल ‘भारत में 2022 के लिए अपराध’ नाम की एक सलाना रिपोर्ट जारी की थी. इसमें देश भर में होने वाले अपराध की जानकारी दी गई थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में 2022 में आर्थिक अपराध के 6,960 मामले दर्ज किए गए थे. यह सभी मेट्रो शहर में दर्ज मामलों से कही ज्यादा अधिक है.

NCRB के मुताबिक हत्या के मामले में बेंगलुरु और दिल्ली के बाद तीसरे नंबर पर मुंबई था. इस दौरान दिल्ली में 501 और बेंगलुरु में 173 हत्याओं के केस दर्ज हुए थे. वहीं, मुंबई में 135 हत्या के मामले दर्ज किए गए थे. इसमें 63 हत्या के मामले विवाद से जुड़े थे और 22 मामले व्यक्तिगत दुश्मनी से जुड़े थे. वहीं, सात प्रेम संबंधों, छह डकैती और पांच मामले व्यक्तिगत लाभ के लिए की गई हत्याओं से संबंधित थे.

यह भी पढ़ें: हेक्सा ब्लेड और कब्जे में मेड, मांगे एक करोड़… सैफ अली खान पर हुए हमले में बहुत बड़ा खुलासा

हत्या

शहरक्राइम रेट (2022)2013 के मुकाबले बदलाव %
दिल्ली3.10.5
पुणे2.1-0.5
बेंगलुरु2-0.6
अहमदाबाद1.60.1
चेन्नई1.2-1.1
हैदराबाद1-0.5
मुंबई0.7-0.2
कोलकाता0.2-0.3

हत्या की कोशिश

शहरक्राइम रेट (2022)2013 के मुकाबले बदलाव %
पुणे6.84.1
दिल्ली4.81.7
बेंगलुरु4.6-0.6
हैदराबाद31.1
चेन्नई2.80.5
अहमदाबाद1.90.8
मुंबई1.30.3
कोलकाता0.90.1

रेप

शहरक्राइम रेट (2022)2013 के मुकाबले बदलाव %
दिल्ली15.9-3.1
पुणे12.85.6
मुंबई4.3-0.3
बेंगलुरु3.71.7
अहमदाबाद3.5-0.4
हैदराबाद2.80.1
चेन्नई0.8-1.1
कोलकाता0.2-0.9

चोरी

शहरक्राइम रेट (2022)2013 के मुकाबले बदलाव %
दिल्ली1259.91088.4
मुंबई97.139.7
बेंगलुरु89.1-36.1
पुणे64.5-16.5
अहमदाबाद50.2-4.1
हैदराबाद38.7-15.1
चेन्नई37.118
कोलकाता8.5-26.3

इन आंकड़े साफ है मुंबई गंभीर अपराधों और क्राइम रेट में शुमार है. चोरी की घटनाओं के मामले में मुंबई दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर था. वहीं हत्या, हत्या की कोशिश और रेप जैसे अपराधों में भी मुंबई सबसे असुरक्षित मेट्रो शहर नहीं है. फिर भी इस तरह के हाई प्रोफाइल वारदात सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हैं.

यह भी पढ़ें: जंगल को 1500 सुरक्षाबलों के जवानों ने घेरा, फिर कहर बनकर टूटे, बीजापुर में मार गिराए 12 नक्सली

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00