Stampede At Bandra Station : मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यात्रियों के बीच अचानक भगदड़ मच गई. इस दौरान 9 लोग घायल हो गए हैं.
Stampede At Bandra Station : मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यात्रियों के बीच अचानक भगदड़ मच गई. इस दौरान 9 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार दीवाली और छठ पर्व को लेकर घर जाने वाले यात्रियों की प्लेटफॉर्म पर इतनी ज्यादा भीड़ हो गई कि पुलिस उन्हें काबू नहीं कर पाई और भगदड़ मच गई.
9 लोगों के घायल होने की सूचना
बीएमसी के अनुसार, इस घटना में 9 लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भगदड़ के बाद कई लोग प्लेटफॉर्म पर बेहोश लेटे थे. स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया. प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी यात्री ट्रेन नंबर 22921, बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आई भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई.
कैसे मची भगदड़
यूपी-बिहार के लोग बड़ी संख्या में मुंबई में रहते हैं. ऐसे में दीवाली और छठ मनाने के लिए लोग ट्रेन के जरिए अपने घर जा रहे थे. बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस से जाने वाले यात्रियों की भीड़ बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उमड़ पड़ी थी. रेलवे के अनुसार बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस को री शेड्यूल किया गया था. यह ट्रेन साप्ताहिक चलती है. री शेड्यूल होने के कारण ट्रेन लेट आई और जैसे ही ट्रेन आई स्टेशन पर मौजूद भीड़ बोगियों में चढ़ने लगी. लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उनमें भगदड़ सी मच गई.
यह भी पढ़ें : बम की झूठी धमकियों को लेकर IT मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई