Mahakumbh 2025 : पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन लोगों की मानसिकता में ही नकारात्मकता भरी हुई हो, उन लोगों को हर कार्य में सिर्फ कमी दिखाई देती है.
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश की राजीति में संग्राम शुरू हो गया है. जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन लोगों की मानसिकता में ही नकारात्मकता भरी हुई हो, उन लोगों को हर कार्य में सिर्फ कमी ही दिखाई देती है. इसके माध्यम से वह समाज के अंदर भ्रम और भय पैदा करने की कोशिश करते हैं. SP प्रमुख ने योगी सरकार पर हमला करते ‘X’ पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि 22 में से केवल यातायात लायक केवल 9 पांटून पुल हैं बाकी के नौ दो ग्यारह हैं. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि साल भर की क़वायद के बाद 22 में से केवल 9 पांटून ब्रिज यातायात योग्य बन पाये हैं अर्थात् लगभग 40 फीसदी ही काम हो पाया है.
अखिलेश पर किया पलटवार
अखिलेश यादव ने कहा था कि महाकुंभ के अब सिर्फ 20 दिन बचे हैं और बाकी के बचे पुल कैसे बनाए जाएंगे? अगर वह समय पर नहीं बन पाते हैं तो भीड़ का नियंत्रण और आवागमन कैसे संभव हो पाएगा? उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को भारतीय जनता पार्टी को गंभीरता से लेना चाहिए. इसी बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब संगम में अखिलेश स्नान करेंगे तो हो सकता है कि उनकी नकारात्मक मानसिकता धुल जाए. नकवी ने बताया कि महाकुंभ की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. सभी कार्य समय से पूरा होगा. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व की नजर महाकुंभ पर पड़ी हुई है और योगी सरकार इसको भव्य, दिव्य बनाने में जुटी है.
दंगाईयों से सख्ती से निपट रही योगी सरकार
दूसरी तरफ महाकुंभ को लेकर आतंकी पन्नू की धमकी का जवाब देते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जिस तरह से दंगाईयों और गुंडों से सख्ताई से निपट रही है. उसे देखते हुए किसी में भी हिम्मत नहीं है कि महाकुंभ में कोई छेड़छाड़ करे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि योगी सरकार की तरफ से महाकुंभ की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. वह खुद शुक्रवार की सुबह संगम पर गए थे और वहां पर उन्होंने देखा कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं.
यह भी पढ़ें- पंजाब के किसान नेता डल्लेवाल की चिकित्सा सहायता पर SC सख्त, भगवंत सिंह मान सरकार को भेजा नोटिस