Milkipur By Election: ‘मिशन मिल्कीपुर’ की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या का दौरा किया और कार्यकर्ताओं से संवाद किया.
Milkipur By Election: उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाल ली है. शनिवार को ‘मिशन मिल्कीपुर’ को लेकर योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कार्यकर्ताओं से संवाद किया और जीत का मंत्र दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोट मिलने चाहिए.
विकास के बलबूते जनता से वोट की अपील
दरअसल, ‘मिशन मिल्कीपुर’ की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या का दौरा किया. अयोध्या में उन्होंने आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में BJP के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग एक लंबी बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जीत का मंत्र दिया और कहा कि सभी बूथों पर BJP के प्रत्याशी को अधिक वोट मिलने चाहिए. साथ ही कार्यकर्ताओं में इसके लिए प्रतिस्पर्धा भी होनी चाहिए.
कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि जीत के लिए संपर्क और संवाद ही सबसे बेहतर रास्ता है. ऐसे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का लक्ष्य ध्यान में रखें. उन्होंने निर्देश दिया कि डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच में पहुंचे और विकास के बलबूते जनता से वोट की भी अपील करें. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई भी की.
यह भी पढ़ें: ‘हमारे जख्म का कुछ यूं…’, पीएम के चादर भेजने को लेकर ओवैसी ने शायराना अंदाज में कसा तंज
कुंदरकी उपचुनाव में जीत का किया जिक्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंदरकी में 65 प्रतिशत मुस्लिम आबादी के बावजूद विकास के नाम पर BJP के प्रत्याशी ने रिकार्ड मतों से उपचुनाव में जीत हासिल की और कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत ही उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में 9 में से 7 सीट जीतने में सफलता हासिल हुई. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव को रिकार्ड मतों से जीतने का लक्ष्य लेकर कार्य करें.
इसी के साथ BJP के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने अयोध्या को विकास का प्रतीक बनाया है और हम भगवान राम को प्रतीक मानते है. वहीं, समाजवादी पार्टी विध्वंस के प्रतीक बाबर को मानती है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने अयोध्या को विकास को रोका, राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं और प्रदेश को दंगे की आग में भी झोंका.
यह भी पढ़ें: 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ तक का होगा सफर, रविवार से दौड़ेगी रैपिड रेल; सिर्फ इतना होगा किराया
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram