Milkipur By Election 2025: खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी के चुनाव अभियान को धार देने में जुट गए हैं. इसी क्रम में वह मिल्कीपुर में रैली करने वाले हैं.
Milkipur By Election 2025: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट को जीतने के लिए BJP यानी भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पिछले साल के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट गंवाने के बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी के चुनाव अभियान को धार देने में जुट गए हैं. इसी क्रम में वह मिल्कीपुर में शुक्रवार को रैली करने वाले हैं.
75 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की सुबह 11 बजे मिल्कीपुर पहुंचेंगे. इसके बाद मिल्कीपुर के पलिया मैदान में उनकी जनसभा होगी. मुख्यमंत्री की रैली को सफल बनाने के लिए स्थानीय नेता जोर-शोर से मेहनत कर रहे हैं. मिल्कीपुर के पलिया मैदान में करीब 50 हजार से 75 हजार की भीड़ जुटाने की तैयारी चल रही है.
इसके लिए BJP आलाकमान ने मुख्यमंत्री समेत सात मंत्री और 40 से ज्यादा विधायकों की फौज मैदान में उतार दी है. इसी क्रम में प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने भी सोमवार को अयोध्या का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने मंडल अध्यक्षों के साथ स्थानीय नेताओं से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने नेताओं के बीच किसी भी तरह की नाराजगी को खत्म करने का प्रयास किया और चुनाव जीतने के लिए अहम निर्देश भी दिए थे.
यह भी पढ़ें: BJP के नाक का सवाल बना मिल्कीपुर, SP को घेरने के लिए बनाया प्लान, क्या करेंगे अखिलेश?
कई मंत्रियों ने मिल्कीपुर में किया कैंप
प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी को घेरने के लिए नई रणनीति भी बनाई है. उन्होंने निर्देश दिया कि हर मंडल में एक मंत्री तैनात रहेंगे और 40 से ज्यादा विधायक लोगों के घर-घर जाकर वोट अपील करेंगे. साथ ही पांचों मंडलों मिल्कीपुर, कुचेरा, अमानीगंज, खंडासा व हैरिंग्टनगंज की जिम्मेदारी अलग-अलग प्रदेश के मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
बता दें कि BJP इस चुनाव को जीतने के लिए जातिगत समीकरणों को भी साध रही है. पार्टी आलाकमान के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और JPS राठौर लगातार क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोसाईगंज के BJP के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी और मिल्कीपुर के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ भी जमकर मेहनत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मिल्कीपुर में सीएम ने खुद संभाली कमान, ब्राह्मणों को साधने के लिए चला दांव, मनमुटाव को भी किया दूर
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram