बरेली शहर शुक्रवार सुबह तेज धमाकों से दहल गया. हादसा शहर के बाकरगंज मोहल्ले में हुआ, जहां मांझा बनाने के कारखाने में तेज धमाका हो गया, जिससे फैक्ट्री मालिक और दो कारीगरों की मौत हो गई.
UP NEWES: बरेली शहर शुक्रवार सुबह तेज धमाकों से दहल गया. हादसा शहर के बाकरगंज मोहल्ले में हुआ, जहां मांझा बनाने के कारखाने में तेज धमाका हो गया, जिससे फैक्ट्री मालिक और दो कारीगरों की मौत हो गई. हादसे के बाद मोहल्ले में कोहराम मच गया.धमाके बाद घटनास्थल पर सैकड़ों की भीड़ जुट गई. सूचना पर डीएम और एसपी भी पहुंचे. दोनों अफसरों ने परिजनों से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली. पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
करीब तीन किमी दूर तक सुनी गई तेज धमाके की आवाज
बरेली में किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज में शुक्रवार सुबह मांझा बनाने की फैक्टरी में धमाका होने से मालिक और दो कारीगरों के चीथड़े उड़ गए, जिससे तीनों की मौत हो गई। धमाका पतंगबाजी के लिए मजबूत मांझा बनाने के लिए गंधक-पोटाश, कांच और लोहे के बुरादे का मिश्रण तैयार करने के दौरान हुआ. लोगों ने बताया कि तेज धमाके की आवाज करीब तीन किमी दूर तक सुनी गई. फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और नमूने लेकर जांच को भेजे.
हादसे के बाद जांच के लिए डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य भी घटनास्थल पर पहुंचे. बाकरगंज निवासी अतीक रजा खां (51) मांझा फैक्टरी चलाते थे. मोहल्ले के ही फैजान (26) और सरताज (24) उनकी मांझा फैक्टरी में कारीगर थे. अतीक ने खुद के घर से सटे हुए खाली प्लॉट में मांझा बनाने का अड्डा बना रखा था.
शुक्रवार सुबह 10 बजे के समय अतीक, फैजान और सरताज मांझा बनाने के लिए मसाला तैयार कर रहे थे. इसके लिए गंधक-पोटास के साथ कांच और लोहे के बारीक बुरादे को मिलाकर लुगदी तैयार की जानी थी. इन घातक पदार्थों का मिश्रण तैयार करने के दौरान ही विस्फोट हो गया. धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. धमाके की सूचना पर कई थानों की फोर्स, फायर ब्रिगेड और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंच गई. फोरेंसिक एक्सपर्ट ने भी मौके से मांझा बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल्स के सैंपल लिए हैं.
ये भी पढ़ेंः MP में भीषण हादसाः बाइकसवारों से टकराकर टैंकर में घुसा यात्रियों से भरा वाहन, चार की मौत, 17 घायल