Mahila Samman Yojana: दिल्ली के LG ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. वहीं. पूरे मामले पर AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Mahila Samman Yojana: देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली के LG यानी उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने AAP यानी आम आदमी पार्टी की ओर से की गई घोषणाओं को लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. अब इस पर AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बड़ा खुलासा किया है.
अरविंद केजरीवाल ने BJP पर साजिश का आरोप
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महिला सम्मान और संजीवनी योजनाओं से BJP यानी भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है. उन्होंने दावा किया कि BJP दिल्ली का विधानसभा चुनाव हार रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP को वोट दे दिया, तो AAP को दिल्ली छोड़कर जाना पड़ेगा. BJP आपको कुछ देने नहीं आ रही है, बल्कि जो मिल रहा है उसे छिनने आ रही है.
उन्होंने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में ‘महिला सम्मान’ योजना को महिलाएं पूरा समर्थन दे रही हैं और अब तक इस योजना के तहत 22 लाख महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि BJP दिल्ली में ‘महिला सम्मान’ योजना को रोकना चाहती है. यह आदेश LG वीके सक्सेना के कार्यालय से नहीं, बल्कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ऑफिस से आया है. उन्होंने दावा किया कि BJP वालों ने ठान लिया है कि अरविंद केजरीवाल की योजनाओं को विफल करना है. इसी क्रम में उन्होंने फर्जी जांच के आदेश भी दिए हैं.
यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने हंसल मेहता को कहा पाखंडी, मनमोहन सिंह पर बनी मूवी को लेकर भिड़े एक्टर-डायरेक्टर
कांग्रेस और BJP ने भी योजना उठाए सवाल
बता दें कि दिल्ली में AAP की ‘महिला सम्मान’ योजना विवादों में फंस गई है. कांग्रेस और BJP ने इस योजना पर पहले ही सवाल खड़ा किया था. इसके साथ ही दिल्ली के अधिकारियों ने न्यूज पेपर में विज्ञापन देकर बताया था कि दिल्ली सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. अब एक दिन पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
LG के प्रधान सचिव ने इस मामले में दिल्ली के मुख्य सचिव और दिल्ली के पुलिस आयुक्त को AAP की ओर से की गई घोषणाओं के बारे में पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि दिल्ली के LG ने मुख्य सचिव से गैर-सरकारी लोगों के पर्सनल डेटा और फॉर्म जमा कराने के मामले में संभागीय आयुक्त के माध्यम से जांच कराने को कहा है. पत्र में यह भी कहा गया है कि पुलिस आयुक्त फील्ड अधिकारियों को निर्देश दे सकते हैं कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें, जो लाभ और गिफ्ट देने की आड़ में भोले-भाले नागरिकों की जानकारी जुटाकर गोपनीयता का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.
यह भी पढ़ें: Places of Worship Act,1991: इतिहास के पन्नों में दबे हैं कितने सच? जानें मंदिर-मस्जिद विवाद की पूरी रिपोर्ट
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram