Maharashtra Politics: सियासी अनबन की खबरों के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे सरकार के दौरान शुरू किए गए एक काम के फंड को रोक दिया है.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी हलचल बढ़ती ही जा रही है. सियासी अनबन की खबरों के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे सरकार के दौरान शुरू की गई एक काम के फंड को रोक दिया है. इसके साथ ही तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री और शिवसेना-शिंदे गुट के नेता तानाजी सावंत पर बिना किसी कार्य अनुभव के एक कंपनी को मैकेनिकल सफाई का ठेका देने का आरोप भी लगाया गया है. इसी के साथ माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में BJP की अगुवाई वाली महायुति सरकार में टेंशन बढ़ सकती है.
तानाजी सावंत थे शिंदे सरकार में स्वास्थ्य मंत्री
दरअसल, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यकाल में लिए गए एक और फैसले पर एक बार फिर ब्रेक लगाया है. एकनाथ शिंदे सरकार के दौरान स्वास्थ्य विभाग के 3,200 करोड़ रुपये के काम को देवेंद्र फडणवीस ने रोक दिया है.
साथ ही तानाजी सावंत पर बिना किसी किसी अनुभव वाली एक कंपनी को मैकेनिकल सफाई का ठेका देने का आरोप लगा है. इस फैसले के बाद इस फैसले के कारण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे सरकार की अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के सरकार में लिए और भी फैसलों पर रोक लग सकती है.
एकनाथ शिंदे सरकार के कई फैसलों को देवेंद्र फडणवीस पहले ही निलंबित कर चुके हैं. अब यह मामले अनियमितताओं से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. बता दें कि शिवसेना-शिंदे गुट के नेता तानाजी सावंत पहले एकनाथ शिंदे की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे. उस समय अधिकारियों के तबादले और एम्बुलेंस की खरीद समेत कई मामलों में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले की जानकारी सामने आ रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में हेल्थ डिपार्टमेंट के CAG की रिपोर्ट पर भी घिरे केजरीवाल, जानें क्या-क्या मिली गड़बड़ियां
निजी सचिव-ODS की मनमानी नियुक्ति पर भी रोक
स्वास्थ्य विभाग के सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों की सफाई पर सवाल उठे हैं. सफाई के लिए ही इसके लिए हर 638 करोड़ रुपये और 3 साल के लिए कुल 3,190 करोड़ रुपये का ठेका जारी किया गया था. बाद में इसे 30 अगस्त 2024 को पुणे की एक निजी कंपनी को दिया गया था.
जानकारी के मुताबिक जिस कंपनी को ठेका दिया गया था, उसके पास मैकेनिकल सफाई का अनुभव नहीं था. बता दें कि इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रियों के निजी सचिव और ODS की मनमानी नियुक्ति पर भी रोक लगा दी है. वहीं, शिंदे सरकार के दौरान स्वास्थ्य विभाग के 3,200 करोड़ रुपये के काम को देवेंद्र फडणवीस ने स्थगित कर दिया है.
तानाजी सावंत पर बिना किसी कार्य अनुभव के कंपनी को मैकेनिकल सफाई का ठेका देने का आरोप लगा है. वहीं, गृह विभाग ने महाराष्ट्र में VIP सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद शिवसेना-शिंदे गुट, BJP और NCP-अजीत गुट के विधायकों की Y दर्जे की सुरक्षा हटा दी है. माना जा रहा है कि इसे लेकर एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच तकरार बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें: डीके शिवकुमार क्यों दिखा रहे हैं बगावती तेवर, किस समझौते को लेकर CM और डिप्टी सीएम में ठनी?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram