Maharashtra Politics: शीतकालीन सत्र में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से ऐसा कुछ कह दिया है, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में कुछ दिनों पहले कैबिनेट विस्तार के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से ऐसा कुछ कह दिया है, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं. उन्होंने कहा है कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार एक दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे और मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.
24 घंटे-सातों दिन अलग-अलग शिफ्ट में करेंगे काम
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा में इस वक्त शीतकालीन सत्र चल रहा है. इसी बीच मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दोनों सदनों में राज्यपाल के संयुक्त अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर विधान सभा में हुई बहस का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह और उनके उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे दिन के 24 घंटे और सातों दिन अलग-अलग शिफ्ट में काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि अजित पवार सुबह काम करेंगे क्योंकि वह जल्दी उठने वाले हैं. मैं दोपहर 12 बजे से आधी रात तक ड्यूटी पर रहता हूं. इसके बाद उन्होंने एकनाथ शिंदे की ओर इशारा करते हुए कहा कि रात भर कौन काम करेगा, वह आप सभी जानते हैं कि कौन हैं. इसके बाद उन्होंने अजित पवार की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपको ‘स्थायी उपमुख्यमंत्री’ कहा जाता है, लेकिन मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं. आप किसी दिन मुख्यमंत्री बनेंगे.
यह भी पढ़ें: धक्का-मुक्की पर कांग्रेस VS BJP, खरगे ने लगाए गंभीर आरोप, शिवराज सिंह ने किया पलटवार
अजित पवार ने कई बार सीएम बनने की जताई इच्छा
बता दें कि अजित पवार ने कई बार मुख्यमंत्री बनने की बात कही है. इस बीच देवेन्द्र फडणवीस के बयानों ने नई अटकलों को जन्म दे दिया है. इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. 5 दिसंबर को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ अजित पवार ने छठी बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
शपथ ग्रहण के तीनों मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत की थी. इस दौरान जब देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया कि अजित पवार कब मुख्यमंत्री बनेंगे, तो इस बात खुद ही जवाब देते हुए अजित पवार ने कहा था कि मैं ढाई महीने के लिए ऐसा कर सकता हूं. उनका यह जवाब सुनकर सभी हंस पड़े थे.
यह भी पढ़ें: किसान नेता डल्लेवाल को लेकर SC सख्त, पंजाब सरकार की लगाई क्लास! पूछा अब तक क्या किया
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram