Baba Siddiqui murder case : पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश महाराष्ट्र के पुणे में रची गई थी. इसके लिए शूटरों को तस्वीर दी गई थी.
Baba Siddiqui murder case : NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोप गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई पर लगाया जा रहा है. इसी बीच अब पुणे पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश महाराष्ट्र के पुणे में रची गई थी. इसके लिए शूटरों को तस्वीर दी गई थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि इस साजिश में पुणे के प्रवीण लोणकर और उसका भाई शुभम लोणकर मुख्य आरोपी है.
पुलिस ने क्या किया खुलासा ?
पुलिस ने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है, सभी की गिरफ्तारी के बाद ही यह पता चल पाएगा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या आखिर क्यों की गई और इसके पीछ क्या मकसद था? पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को उस साजिश को अंजाम देने के लिए पैसे से लेकर साजोसामान और मीटिंग करने की सारी व्यवस्थाएं कीं गई थी. पुलिस का कहना है कि शुभम लोणकर के स्वामित्व वाली डेयरी में प्रवीण काम करता था और इसी डेयरी में बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले दोनों दो शूटरों की भर्ती की गई थी.
कबाड़ का काम करते थे दोनों शूटर
पुलिस ने बताया कि दोनों शूटर पुणें में ही पहले कबाड़ का काम करते थे और इसी दौरान उसकी मुलाकात शुभम लोणकर से हुई. इसके बाद अक्सर इनकी मुलाकात होने लग गई और दोनों को ही बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए शुभम लोणकर ने मना लिया. बता दें कि शुभम लोणकर लारेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में रहा है. इस बात का खुलासा पुलिस पहले ही कर चुकी है. ये वहीं शुभम है, जिसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
यह भी पढ़ें : Panchayat Election: पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी, शाम को ही आ जाएगा परिणाम