Maharashtra News: ठाणे जिले के कल्याण के कोलसेवाड़ी में सोमवार को एक नाबालिग लड़की का पहले अपहरण किया गया. इसी पर संजय राउत ने हमला बोला.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासी घमासान बढ़ गया है. शिवसेना-उद्धव गुट ने महायुति के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कल्याण में नाबालिग लड़की के अपहरण-हत्या मामले शिवसेना-उद्धव गुट के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी सरकार कानून व्यवस्था से निपटने में असफल है.
महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ने के आरोप
दरअसल, महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण के कोलसेवाड़ी में सोमवार को एक नाबालिग लड़की का पहले अपहरण किया गया. बाद में अगले दिन उसका शव ठाणे जिले के ही भिवंडी के करीब बापगांव में एक कब्रिस्तान की दीवार के पास से बरामद हुआ था. इसी मामले को लेकर शिवसेना-उद्धव गुट के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि महाराष्ट्र में इस कदर हालात खराब हो चुके हैं कि बिगड़ती कानून व्यवस्था से निपटने और संभालने के लिए हमें UN यानी यूनाइटेड नेशन की ह्यूमन राइट्स शाखा को बुलाना पडे़गा. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बजाय सरकार मौन है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यभार संभालने के बाद से महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार की चुप्पी किस बड़े खतरे का है संकेत? जानें क्यों BJP को खल रहा सीएम का न बोलना
दो जनवरी तक पुलिस हिरासत में आरोपी
महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक नाबालिग बच्ची की उम्र 12 साल है. लड़की के अपहरण और हत्या के मामले में मुख्य आरोपित विशाल गवली को मंगलवार को ही महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मुख्य आरोपित विशाल गवली के अलावा पुलिस ने उसकी पत्नी और एक और अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि वह अपनी पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी बनवाकर एक सैलून से बाहर निकल रहा था. इसी दौरान उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ठाणे लेकर आई है. कल्याण की एक अदालत ने आरोपी को दो जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. अपहरण और हत्या के मामले का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस अभी शव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. बता दें कि सोमवार कई घंटों तक बच्ची के लापता होने के बाद उसके माता-पिता ने कल्याण के कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
यह भी पढ़ें: ‘आया तो लौट नहीं पाएगा पन्नू’, Maha Kumbh में संतों ने दिया अल्टीमेटम, पुलिस ने संभाला मोर्चा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram