Maharashtra New CM: बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 11 दिन बाद बुधवार को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है.
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में विधानसभा नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच बुधवार को महायुति में शामिल BJP यानी भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई.
इस बैठक में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 11 दिन बाद यानी बुधवार को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम का चयन हो गया है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगा दी गई है.
2 हजार VIP गेस्ट होंगे शामिल
महाराष्ट्र में बुधवार की सुबह विधानभवन में सबसे पहले BJP की कोर कमेटी की बैठक हुई. इसी बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगा दी गई है.
इसके बाद विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक के लिए BJP आलाकमान ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. दोनों की मौजूदगी में फाइनल फैसला ले लिया गया.
बता दें कि महाराष्ट्र में नई सरकार का 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.
समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा लगभग 2 हजार VIP गेस्ट शामिल होंगे. साथ ही 40 हजार समर्थक भी शामिल होंगे. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और 19 मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री के भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.
VIDEO | #Maharashtra: Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) was unanimously elected as party leader in BJP legislature party meeting in Mumbai. No other name was proposed.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/8AFRj1CgLi
यह भी पढ़ें: गाजीपुर बॉर्डर पर रोका गया राहुल गांधी का काफिला, संभल जाने से रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस तैनात
फडणवीस और शिंदे की मुलाकात के बाद फैसला
बता दें कि एक दिन पहले यानी 3 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. पिछले सप्ताह दिल्ली में हुई बैठक के बाद दोनों नेताओं की यह पहली आमने-सामने की मुलाकात थी. यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली थी. दावा किया जा रहा है कि इस बैठक में एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री बनने के लिए राजी हो गए हैं.
बता दें कि शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को गृह विभाग की मांग रखी थी. उन्होंने गठबंधन राजनीति की परंपरा का हवाला देते हुए कहा था कि अगर मुख्यमंत्री का पद BJP को मिलता है, तो गृह विभाग उनकी पार्टी को मिलना चाहिए. एक दिन पहले ही एकनाथ शिंदे स्वास्थ्य जांच के लिए एक निजी अस्पताल गए थे, जिससे महाराष्ट्र में सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया था.
यह भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व सीएम सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला, स्वर्ण मंदिर के गेट पर हमलावर ने चलाई गोली
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram