Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा में इस बार 29 सीट ऐसी हैं जहां पर सत्तारूढ़ और विपक्षी गठबंधन की सहयोगी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी.
09 November, 2024
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पारा हाई हो गया है. 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में 288 सीटों में से महायुति और महा विकास आघाड़ी (MVA) के सहयोगियों के बीच दोस्ताना मुकाबला देखने को मिलेगा. हालांकि, एमवीए के लिए दोस्ताना मुकाबला अधिक जटिल है, क्योंकि I.N.D.I.A. ब्लॉक का हिस्सा बनने वाली छोटी पार्टियों भी इसमें शामिल है.
वहीं, सत्तारूढ़ महायुति के सहयोगी BJP, शिवसेना (शिंदे गुट) और अजित पवार की नेतृत्व वाली NCP 6 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. इसमें मानखुर्द शिवाजीनगर (मुंबई), आष्टी (बीड), सिंधखेड़ राजा (बुलढाणा), कटोल (नागपुर), मोर्शी (अमरावती), डिंडोरी (नासिक), श्रीरामपुर (अहमदनगर) और पुरंदर (पुणे) सीट शामिल है.
MVA के लिए हो सकती है चुनौती
महा विकास आघाड़ी में शामिल शिवसेना (UBT), NCP (शरत चंद्र) और कांग्रेस के बीच 21 विधानसभा सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ती हुई नजर आई है. इन 21 सीटों में सबसे करीबी लड़ाई नांदेड़ उत्तर सीट पर देखने को मिलेगी. यहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी अब्दुल गफूर और शिवसेना (यूबीटी) की उम्मीदवार संगीता पाटिल के बीच होगा. ज्यादातर सीटों पर MVA के सहयोगी भारतीय किसान और मजदूर पार्टी (PWPI), समाजवादी पार्टी और वाम दलों के उम्मीदवारों के साथ चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस के खिलाफ SP उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी ने 8 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं जिसमें से 6 प्रत्याशी कांग्रेस के खिलाफ भिवंडी पश्चिम (ठाणे), तुलजापुर (धाराशिव), औरंगाबाद पूर्व (छत्रपति संभाजीनगर), मालेगांव सेंट्रल (नासिक) और परांडा (धाराशिव) में लड़ेगी. इसके अलावा धुले शहर की विधानसभा सीट पर शिवसेना (यूबीटी) के खिलाफ मैदान में उतरेगी. दूसरी तरफ PWPI 14 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारें हैं जिसमें औसा, सांगोले, पेन, उरण, लोहा, पनवेल और मालेगांव आउटर शिवेसना (यूबीटी) और कटोल में एनसीपी (SP) के साथ मुकाबला करेगी.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय राजधानी में पेड़ों की कटाई से सुप्रीम कोर्ट सख्त! SC ने दिल्ली वृक्ष प्राधिकरण को नोटिस जारी किया
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram