Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में वोटों की गिनती से पहले ही महायुति और MVA के बीच अगली सरकार का नेतृत्व को लेकर मतभेद देखने को मिल रहा है.
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होते ही सभी दलों की ओर से अपनी-अपनी जीत का दावा शुरू हो गया है.
इस बीच महायुति (BJP यानी भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना-शिंदे गुट और NCP यानी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी- अजीत गुट) और MVA यानी महा विकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना-UBT और NCP-शरद गुट) की ओर से मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.
नाना पटोले के बयान से संजय राउत नाराज
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती से पहले ही महायुति और MVA के बीच अगली सरकार का नेतृत्व को लेकर मतभेद देखने को मिल रहा है. बता दें कि दोनों खेमों के घटक दल मुख्यमंत्री पद पर दावा कर रहे हैं.
मतदान के खत्म होने के बाद ही कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रमुख नाना पटोले ने दावा किया कि उनकी पार्टी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में MVA सरकार बनेगी. उनके इस दावे से शिवसेना-UBT के सांसद संजय राउत नाराज हो गए.
उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि MVA के बहुमत हासिल करने के बाद सभी गठबंधन साझेदार मिलकर मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करेंगे.
उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर कांग्रेस आलाकमान ने नाना पटोले से कहा है कि वह मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे, तो पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी इसकी घोषणा करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में ‘बैंड बाजा बारात’ गैंग सक्रिय, अमीर घरों की शादियों में होते हैं शामिल; फिर… पुलिस ने खोले राज
महायुति में भी सियासी बयानबाजी तेज
दूसरी ओर महायुति में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली. शिवसेना के विधायक और पार्टी प्रवक्ता संजय शिरसाट ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के चेहरे पर लड़ा गया था.
उन्होंने आगे कहा कि मतदाताओं ने एकनाथ शिंदे को अपना पसंद बताया है. ऐसे में एकनाथ शिंदे का अधिकार है कि वह अगले मुख्यमंत्री बने.
वहीं, BJP नेता प्रवीण दारेककर ने इस बात को काट दिया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगर BJP से कोई मुख्यमंत्री बन रहा है, तो वह देवेंद्र फडणवीस ही होंगे.
इन सबके अलावा NCP- अजीत गुट के नेता अमोल मिटकरी ने भी इस बात को बढ़ा दिया. उन्होंने पार्टी प्रमुख अजीत पवार का नाम आगे बढ़ाते हुए कहा इस चुनाव में NCP किंगमेकर होगी.
बता दें कि महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान खत्म होने के बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.
यह भी पढ़ें: फर्जी IPS ने पहले हड़काया, गृह मंत्रालय का बताया अधिकारी; जांच में खुली पोल तो उड़े पुलिस के होश
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram