Maharashtra Election 2024: कांग्रेस, शिवसेना-UBT और NCP-शरद गुट में दावा किया जा रहा है कि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस, शिवसेना-UBT और NCP-शरद गुट वाले गठबंधन महा विकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. दरअसल, महा विकास अघाड़ी में कुछ सीटों को लेकर तीनों दलों के बीच पेंच फंस गया है.
बालासाहेब थोराट ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात
दरअसल, महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होने वाले हैं. इसके पहले नामांकन दाखिल करने की समय सीमा 29 अक्टूबर को समाप्त हो रही है.
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस, शिवसेना-UBT और NCP-शरद गुट में दावा किया जा रहा है कि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है.
कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं ने अलग-अलग बयान देकर सीट शेयरिंग का फॉर्मूले पर भ्रम को बढ़ा दिया है. शनिवार (26 अक्टूबर) को कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने शिवसेना-UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की.
इसके बाद उसने से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस पर उन्होंने कहा कि वह गिनती कर के चुनाव नहीं लड़ेंगे.
छोटे दलों के उम्मीदवार उतारने पर भी नाराजगी
बालासाहेब थोराट ने कहा कि MVA में 18 सीटें कुछ अन्य छोटे दलों को भी दिया जाएगा. बालासाहेब थोराट ने बताया कि मुंबई में कुछ सीटों के बारे में बातचीत चल रही है.
वहीं, दूसरी ओर शिवसेना-UBT की ओर से भी हैरान करने वाला बयान सामने आया. शिवसेना-UBT संजय राउत ने MVA में ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात कहते हुए मदद मांगी.
पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत किसान और श्रमिक पार्टी (PWP) और समाजवादी पार्टी जैसे छोटे दलों की ओर से ओवरलैपिंग वाली सीटों पर एकतरफा उम्मीदवार घोषित करने पर भी बिफर पड़े.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी ने शुक्रवार को ही कहा था कि अगर MVA में छोटे दलों को सीट नहीं दी गई, तो वह 20-25 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान को RSS का समर्थन, संघ ने हिंदुओं को दिया बड़ा संदेश
हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार का तंज
अबू आजमी को लेकर संजय राउत ने दावा किया कि बातचीत चल रही है. वहीं, कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन सरकार नहीं बना सकी.
ऐसे में उन्होंने दावा किया कि इसलिए कांग्रेस को सभी को साथ लेकर ही चलना होगा.
वहीं, NCP-शरद गुट के नेता जयंत पाटिल ने कहा कि सीट शेयरिंग का कोई फॉर्मूला फिलहाल तय नहीं किया गया है.
बालासाहेब थोराट के 90 सीटों के दावे पर भी उन्होंने 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का संकेत दिया. वहीं, इसी मामले पर भारतीय जनता पार्टी यानी BJP ने खुशी जताई है.
महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि हम एक परिवार की तरह चुनाव लड़ रहे हैं. बड़े भाई और छोटे भाई सहित सभी को साथ लेकर साथ हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव में BJP की दूसरी लिस्ट जारी, अब तक 121 उम्मीदवार फाइनल