Maharashtra Election 2024: NCP-अजीत के प्रमुख अजीत पवार अपने बयानों से महायुति की टेंशन बढ़ा रहे हैं. इस पर मिलिंद देवड़ा ने बड़ा बयान दिया है.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधासभा चुनाव के लिए मतदान में सिर्फ 6 दिन बचा है. ऐसे में सियासी घमासान भी देखने को मिल रहा है.
दरअसल, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP-अजीत) के प्रमुख अजीत पवार अपने बयानों से महायुति (BJP यानी भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना-शिंदे गुट और NCP-अजीत) की टेंशन बढ़ा रहे हैं. इस पर शिवसेना-शिंदे गुट के प्रत्याशी मिलिंद देवड़ा ने बड़ा बयान दिया है.
महा विकास अघाड़ी पर बोला हमला
शिवसेना-शिंदे गुट के प्रत्याशी मिलिंद देवड़ा ने न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए बड़ा दावा किया है. वर्ली विधानसभा सीट पर शिवसेना-UBT विधायक और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे मिलिंद देवड़ा ने कहा कि महायुति गठबंधन में कोई दरार नहीं है.
उन्होंने कहा कि महायुति एकजुट है और पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है. उन्होंने MVA यानी महा विकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना-UBT और NCP-शरद गुट) पर निशाना साधते हुए कहा कि MVA के बारे में मैं ऐसा नहीं कह सकता.
उन्होंने MVA पर हमलावर होते हुए कहा कि MVA मुंबई और महाराष्ट्र में विकास परियोजनाओं में बाधा उत्पन्न कर रही है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का हाल हरियाणा विधानसभा की तरह ही होगा.
यह भी पढ़ें: ‘अपने पैरों पर खड़ा होना होगा’, जानें क्यों शरद पवार को लेकर SC ने NCP-अजीत को दी नसीहत
नवाब मलिक के लिए भी किया प्रचार
बता दें कि महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में BJP कट्टर हिंदुत्व एजेंडे को लेकर आगे बढ़ रही है. वहीं, NCP-अजीत गुट के प्रमुख अजीत पवार समेत कई नेताओं ने इससे किनारा कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ से भी अजीत गुट नेताओं ने दूरी बना ली है. अजीत पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ बयान काम नहीं आएगा.
उन्होंने यहां तक कह दिया था कि’बटेंगे तो कटेंगे’ जैसा नारा किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है. वहीं, उन्होंने BJP के भारी विरोध बावजूद नवाब मलिक के लिए प्रचार शुरू किया.
विरोध को दरकिनार करते हुए अजीत पवार ने नवाब मलिक के लिए रोड शो किया. अजीत पवार ने नवाब मलिक के अलावा उनकी बेटी सना मलिक के लिए अणुशक्ति नगर में रोड शो भी किया.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election में बैग-हेलीकॉप्टर की तलाशी पर सियासी पारा हाई! अब किसकी हुई चेकिंग
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram