Home RegionalMaharashtra Maharashtra Election: NCP-अजीत की भी पहली लिस्ट जारी, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Maharashtra Election: NCP-अजीत की भी पहली लिस्ट जारी, देखें किसे कहां से मिला टिकट

by Divyansh Sharma
0 comment
Maharashtra Election 2024, NCP Ajit Pawar, Candidate List, Live Times

Maharashtra Election 2024: BJP और शिव सेना के बाद NCP-अजीत गुट (NCP Ajit Pawar Candidate List) की ओर से भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र की सभी राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने लगी है.

महायुति (BJP, NCP-अजीत, शिवसेना का गठबंधन) में शामिल भारतीय जनता पार्टी और शिव सेना के बाद NCP-अजीत गुट (NCP Ajit Pawar Candidate List) की ओर से भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है.

NCP-अजीत की ओर से जारी पहली लिस्ट में अजीत पवार समेत 38 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बता दें कि इससे पहले BJP ने 99 और शिव सेना ने 45 नामों की लिस्ट जारी की थी. ऐसे में महायुति की ओर से 288 में से 182 नामों की घोषणा की जा चुकी है.

Maharashtra Election 2024: बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे अजीत पवार

NCP-अजीत गुट की ओर से बुधवार (23 अक्टूबर) को जारी पहली लिस्ट के मुताबिक अजीत पवार बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, येवला विधानसभा सीट से छगन भुजबल पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं.

किसे कहां से मिला टिकट

क्र. सं.विधानसभा सीटउम्मीदवार का नाम
1.बारामतीअजित पवार
2.येवलाछगन भुजबल
3.आंबेगावदिलीप वलसे पाटील
4.कागलहसन मुश्रीफ
5.परलीधनंजय मुंडे
6.दिंडोरीनरहरी झिरवाल
7.अहेरीधर्मराव बाबा आत्राम
8.श्रीवर्धनआदिती तटकरे
9.अमलनेरअनिल भाईदास पाटील
10.उदगीरसंजय बनसोडे
11.अर्जुनी मोरगावराजकुमार बडोले
12.माजलगावप्रकाश दादा सोलंके
13.वाईमकरंद पाटील
14.सिन्नरमाणिकराव कोकाटे
15.छेड आलंदीदिलीप मोहिते
16.अहमदनगर शहरसंग्राम जगताप
17.इंदापूरदत्तात्रय भरणे
18.अहमदपूरबाबासाहेब पाटील
19.शहापूरदौलत दरोडा
20.पिंपरीअण्णा बनसोडे
21.कलवणनितीन पवार
22.कोपरगावआशुतोष काले
23.अकोलेकिरण लहामटे
24.बसमतचंद्रकांत उर्फ राजू नवघरे
25.चिपलूणशेखर निकम
26.मावलसुनील शेलके
27.जुन्नरअतुल बेनके
28.मोहोलयशवंत विठ्ठल माने
29.हडपसरचेतन तुपे
30.देवलालीसरोज आहिरे
31.चंदगडराजेश पाटील
32.इगतपुरीहिरामण खोसकर
33.तुमसरराजू कारेमोरे
34.पुसदइंद्रानील नाईक
35.अमरावतीसुलभा खोडके
36.नवापूरभरत गावित
37.पाथरीनिर्मला उत्तमराव विटेकर
38.मुंब्रा कलवानजीब मुल्ला

यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: BJP के बाद शिवसेना की पहली लिस्ट जारी, 45 नामों का किया एलान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00