Maharashtra Election 2024: महा विकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग के बाद एक बार फिर से घमासान छिड़ गया है. नया घमासान मुख्यमंत्री पद को लेकर है.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. वहीं, कांग्रेस, शिवसेना-UBT और NCP-शरद गुट वाले गठबंधन MVA यानी महा विकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग के बाद एक बार फिर से घमासान छिड़ गया है.
नया घमासान मुख्यमंत्री पद को लेकर है. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बयान दिया है, जिससे सियासी सरगर्मी बढ़ गई है.
हरियाणा में कांग्रेस की हार को बताया अलग
दरअसल, न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने बताया कि MVA को इस चुनाव में बड़ी जीत हासिल होगी.
इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में जीतने के बाद गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने वाली पार्टी ही मुख्यमंत्री के नाम का एलान करती है.
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस बार अगर तीनों दल मिलकर फॉर्मूला बदलना चाहते हैं, तो वह ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं और पार्टी के आलाकमान के लोग यह तय करेंगे.
पृथ्वीराज चव्हाण ने इस दौरान हरियाणा में हुई हार पर कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र की तुलना नहीं की जा सकती है. ऐसे में हरियाणा की सामाजिक गतिशीलता महाराष्ट्र से कई मायनों में अलग है.
हरियाणा में कांग्रेस की हार से महाराष्ट्र में कांग्रेस को नुकसान हुआ है, इस बात को उन्होंने BJP यानी भारतीय जनता पार्टी का दुष्प्रचार बताते हुए खारिज कर दिया.
यह भी पढ़ें: झारखंड में IT विभाग की बड़ी कार्रवाई, सीएम सोरेन के निजी सेक्रेटरी के घर रेड, मचा हड़कंप
सीट शेयरिंग के दौरान दिखी थी बयानबाजी
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान कांग्रेस और शिवसेना के कुछ बड़े नेताओं ने अलग-अलग बयान देकर सीट शेयरिंग का फॉर्मूले पर भ्रम को बढ़ा दिया था.
वहीं, MVA में मुख्यमंत्री पद को लेकर भी जमकर बयानबाजी देखने को मिली है. दूसरी ओर शिवसेना-UBT के नेता संजय राउत ने MVA में सीट शेयरिंग पर ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात कहते हुए मदद मांगी थी.
अब पृथ्वीराज चव्हाण ने इस सभी बातों को खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि NCP-शरद गुट के नेता सहराड पवार ने भी कहा है कि गठबंधन सहयोगियों में सबसे अधिक सीटें जीतने वाली पार्टी ही मुख्यमंत्री को लेकर फैसला करेगी.
उन्होंने बताया कि केवल 3-4 सीटों पर ही MVA के घटक दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. बागी उम्मीदवारों पर उन्होंने कहा कि उनसे चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वहीं, उन्होंने विश्वास जताया कि MVA को पूर्ण रूप से बहुमत मिलेगा.
यह भी पढ़ें: BJP के विरोध के बाद भी अजीत पवार ने उठाया बड़ा कदम, नवाब मलिक को लेकर बढ़ी सियासी हलचल
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram