Maharashtra Election 2024: CEC की बैठक में उम्मीदवारों और महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) में चल रही खींचतान पर भी चर्चा होने की संभावना है.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सभी दलों की ओर से मंथन शुरू हो चुका है. इसी क्रम में कांग्रेस (Congress) की सोमवार को CEC यानी केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक होगी.
इस बैठक में महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने और महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) में चल रही खींचतान पर भी चर्चा होने की संभावना है.
Maharashtra Election 2024: जल्द आ सकती है पहली लिस्ट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए CEC की बैठक से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) ने भी बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि हम मंगलवार (22 अक्टूबर) को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित करेंगे. उन्होंने दावा किया कि महा विकास अघाड़ी से ज्यादा, BJP के महायुति में गड़बड़ है.
उन्होंने जानकारी दी कि महा विकास अघाड़ी के घटक दल मंगलवार (22 अक्टूबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की भी योजना बना रहे हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि सीट शेयरिंग पर बात करने के लिए कांग्रेस के नेता सोमवार की रात मुंबई जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वहां हम अपने सहयोगी दलों के नेताओं से बात करेंगे और कल सूची घोषित करेंगे.
संजय राउत ने नाना पटोले पर लगाया था आरोप
वहीं, रविवार को भी महा विकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर जारी गतिरोध पर कांग्रेस और शिवसेना-UBT के नेताओं ने NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की थी.
सूत्रों के मुताबिक एक-दो दिन में इस पर फैसला हो जाएगा. इसी क्रम में रविवार को कुछ सीटों को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और शिवसेना-UBT सांसद संजय राउत के बीच विवाद देखने को मिला था.
बता दें कि संजय राउत (Sanjay Raut) ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के कारण MVA में सीटों बंटवारा नहीं हो पा रहा है.
उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर सीट बंटवारे की बैठक में नाना पटोले की मौजूदगी होगी, तो वहां नहीं जाएंगे. वहीं, संजय राउत पर पलवार करते हुए नाना पटोले ने कहा था कि हमारे नेता मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी हैं.
यह भी पढ़ें: Congress की CEC की बैठक आज, महाराष्ट्र-झारखंड में सीट शेयरिंग-उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर
MVA को बचाने के लिए उद्धव ठाकरे ने की अपील
नाना पटोले ने यहां तक कहा कि सीट बंटवारे की समिति में शरद पवार, उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मौजूद नहीं हैं, लेकिन इन नेताओं के आदेश पर कमेटी का गठन किया गया है.
उन्होंने दावा किया कि कमेटी अपना काम कर रही है. इसे लेकर उद्धव ठाकरे ने MVA को टूटने से बचाने की अपील की थी. वहीं, रविवार को शरद पवार से कांग्रेस नेता नसीम खान, शिवसेना-UBT नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत ने मुलाकात की थी.
बता दें कि 10 से 12 सीटों पर कांग्रेस और शिवसेना-UBT के बीच विवाद की स्थिति देखने को मिल रही है. हालांकि, MVA सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सहमति बनने के बाद एक या दो दिन में सीट बंटवारे पर समझौता हो जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: BJP की पहली सूची में 89 पुराने उम्मीदवार, जानें लिस्ट की बड़ी बातें