Maharashtra Election 2024: कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 48, दूसरी में 23 और तीसरी में 16 प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. अब तक 87 उम्मीदवारों का एलान हो चुका है.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से शनिवार (26 अक्टूबर) तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 16 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है.
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की दो लिस्ट जारी हो चुकी है. पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों का एलान पार्टी ने कर दिया था. इसके बाद शनिवार (26 अक्टूबर) की सुबह 23 नामों वाली दूसरी लिस्ट जारी की गई थी.
Maharashtra Election 2024: तीन लिस्ट में कुल 87 प्रत्याशियों का एलान
ऐसे में कांग्रेस की ओर से जारी अब तक तीन लिस्ट में कुल 87 प्रत्याशियों का एलान कर दिया गया है. कांग्रेस ने 24 अक्टूबर (गुरुवार) को 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी.
बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना-UBT और NCP-शरद गुट वाले गठबंधन महा विकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है.
वहीं, AAP यानी आम आदमी पार्टी ने भी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया है. हालांकि, AAP की ओर से कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल MVA के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होने वाले हैं. वहीं, नामांकन दाखिल करने की समय सीमा 29 अक्टूबर को समाप्त हो रही है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव में BJP की दूसरी लिस्ट जारी, अब तक 121 उम्मीदवार फाइनल
किसे कहां से मिला टिकट
- खामगांव से राना दिलीप कुमार
- मेलघाट एसटी से डॉ. हेमंत नंदा
- गढ़चिरौली एसटी से मनोहर तुलसीराम
- दिगरास से मानिकराव ठाकरे
- नांदेड़ साउथ से मोहनराव
- मुखेड़ से हनमंतराव पाटिल
- मालेगांव सेंट्रल से एजाज बेग
- चांदवड से श्रीकुमार कोतवाल
- इकतपुरी एसटी से लखीभाऊ जाधव
- भिवंडी वेस्ट से ध्यानचंद मोतीराम
- अंधेरी वेस्ट से सचिव सावंत
- वांद्रा वेस्ट से आसिफ जकारिया
- तुलजापुर से कुलदीप धीरज कदम
- कोल्हापुर नॉर्थ से राजेश भारत
- सांगिल से पृथ्वीराज गुलाबराव पाटिल
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: MVA में सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच, नेताओं के बयानों ने बढ़ाई टेंशन