Maharashtra CM Oath Ceremony: नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया गया. इस दौरान 2000 VIP हस्तियां कार्यक्रम में मौजूद रही.
Maharashtra CM Oath Ceremony: 23 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 12 दिन बाद गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इस दौरान NCP-अजित गुट के मुखिया अजित पवार ने भी राज्य के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. शिवसेना-शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे भी मंच पर मौजूद रहे. उन्होंने और अजित पवार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
कार्यक्रम में कई हस्तियों ने की शिरकत
नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हुए. इसके साथ ही बिहार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं, सचिन तेंदुलकर, सलमान खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह समेत 200 VIP हस्तियां भी इस कार्यक्रम में मौजूद रही. इस समारोह में 40 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए.
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस साल 2014 से 2019 तक पहली बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री चुने गए थे. इसके बाद साल 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अजित पवार की पार्टी NCP के समर्थन से वह फिर से मुख्यमंत्री बनें. हालांकि, सिर्फ दो दिन बाद ही उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके साल 2022 में BJP आलाकमान के कहने पर पर वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बने. वहीं, अजित पवार ने छठी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह इससे पहले महायुति के साथ ही महा विकास अघाड़ी की सरकार में भी उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम के हत्यारों को जेल से भगाया, पाकिस्तान में की तस्करी; जानें कौन है बादल पर हमले का आरोपी
देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने ली शपथ
बता दें कि गुरुवार को सिर्फ राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का ही शपथ ग्रहण हुआ. देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार के अलावा किसी विधायक ने मंत्री पद की शपथ नहीं ली. दरअसल, बताया जा रहा है कि महायुति के बीच कैबिनेट बंटवारे को लेकर फाइनल सहमति नहीं बनी है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद महायुति की एक बैठक होगी और इसी बैठक में आगे की रणनीति और मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा होगी. बता दें कि 5 से 7 दिसंबर राज्य का विशेष अधिवेशन बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें: कभी RSS के रहे खास, BJP ने किया दरकिनार, जानें कौन हैं राम निवास गोयल जो बने AAP के खास
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram