Mahakaleshwar Temple Ujjain: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे अपनी पत्नी वृशाली शिंदे के साथ बाबा के गर्भगृह में प्रवेश कर गए.
Mahakaleshwar Temple Ujjain: उज्जैन का महाकाल मंदिर भारत के बाहर ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं. हजारों के संख्या में भक्त यहां हर दिन आते हैं, लेकिन दर्शन व्यवस्था को लेकर बनाए गए नियम वीआईपी लगातार तोड़ रहे हैं. बीते गुरुवार की शाम को भी ऐसा ही हुआ है, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे अपनी पत्नी वृशाली शिंदे के साथ बाबा के गर्भगृह में प्रवेश कर गए. उनके साथ दो और लोग भी मौजूद रहे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है.
कई VIP पहले भी तोड़ चुके हैं नियम
हालांकि वीआईपी द्वारा निमय तोड़ने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार वीआईपी लोगों ने गर्भगृह में जाकर बाबा के दर्शन किए हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर के गर्भगृह में सभी का प्रवेश निषेध है तो फिर वीआईपी लोग, नेता और उनके परिवार के लोग कैसे गर्भगृह में जाकर पूजा कर रहे हैं. विवाद बढ़ जाने के बाद अधिकारियों को जांच के आदेश देने पड़े.
कार्रवाई के दिए गए आदेश
मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि किसी को भी गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं है. यह (शिंदे का) अनधिकृत प्रवेश है और मैंने मंदिर प्रशासक को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और गर्भगृह में प्रवेश और अन्य पहलुओं की निगरानी के लिए जिम्मेदार निरीक्षक के साथ-साथ इस मामले में अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
जानें क्या हैं मंदिर के नियम
मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे अपनी पत्नी व दो अन्य लोगों के साथ शाम को लगभग 6 मिनट तक बाबा महाकाल के गर्भगृह में रहे और पूजा-अर्चना की. बता दें कि पिछले 14 महीने से बाबा महाकाल के गर्भगृह में प्रवेश करने पर रोक लगी हुई है. सिर्फ पुजारियों को ही अंदर जाने की अनुमति है. भक्त महाकालेश्वर शिवलिंग से 50 फीट की दूरी से दर्शन कर सकते हैं. भक्तों का कहना है कि 4 महीने में यह चौथी बार है जब किसी VIP ने नियम तोड़े हैं.
कांग्रेस ने साथा निशाना
इस घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस ने BJP पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि जहां एक आम भक्त को भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है और घंटों इंतजार करना पड़ता है, वहीं प्रवेश पर प्रतिबंध के बावजूद वीआईपी को गर्भ गृह में प्रवेश की अनुमति दी गई. यह नियमों के खिलाफ है और हम इसका कड़ा विरोध करते हैं.
यह भी पढ़ें : सीएम की कुर्सी पर बैठते ही नायब सिंह सैनी का बड़ा फैसला, किडनी मरीजों का फ्री में होगा इलाज